लखनऊ में होगी दिव्यांग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता… दिव्यांग खिलाड़ी लेंगे भाग

By- अहसन रिज़वी लखनऊ: वर्ष 2024 के नवंबर माह से लखनऊ में दिव्यांग क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होने जा रहा हैं. विश्व कप को दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (डीसीसीबीआई) आयोजित कर रहा हैं. बोर्ड ने आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर आगामी विश्व कप प्रतियोगिता की नीव रख दी हैं. बोर्ड ने […]

Advertisement
लखनऊ में होगी दिव्यांग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता… दिव्यांग खिलाड़ी लेंगे भाग

Inkhabar Team

  • May 9, 2024 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

By- अहसन रिज़वी

लखनऊ: वर्ष 2024 के नवंबर माह से लखनऊ में दिव्यांग क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होने जा रहा हैं. विश्व कप को दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (डीसीसीबीआई) आयोजित कर रहा हैं. बोर्ड ने आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर आगामी विश्व कप प्रतियोगिता की नीव रख दी हैं. बोर्ड ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने और उनके हौसले को बढ़ाने के लिए इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की शुरुआत कर रहे हैं.

9 दिन में होंगे कुल 15 मैच

वर्ल्ड कप के सारे मैचेज लखनऊ में खेले जायेंगे. होने वाले मैचों के लिए लखनऊ के एकाना और के डी सिंह बाबू स्टेडियम को चिन्हित किया गया हैं. इन दोनों में से किसी एक स्टेडियम में सारे मैच खेले जायेंगे. इन दोनो ही स्टेडियम प्रशासन के साथ दिव्यांग बोर्ड की बातचीत चल रही हैं. इसके साथ ही दिव्यांग विश्व कप के प्रसारण के लिए भी बोर्ड दूरदर्शन के साथ संपर्क में हैं. आगामी विश्व कप की प्रतियोगिता कुल 15 मैचों में खेली जाएगी. प्रति दिन 2 मैच खेले जायेंगे. प्रतियोगिता कुल 9 दिनों चलेगी.

17 देशों को भेजा गया आमंत्रण

दिव्यांग वर्ल्ड कप को लेकर 17 देशों को इस खेल में शामिल होने का आमंत्रण भेजा गया है, जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, केन्या जैसे देश शामिल हैं. बोर्ड ने बताया कि अधिकतर देशों ने इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए अपनी स्वीकृति भी भेजी है. वहीं, इंडिया टीम के खिलाड़ियों का चयन भी बोर्ड जल्द ही करेगा. चयन प्रक्रिया में 50 दिव्यांग खिलाड़ियों का ऑडिशन होगा. जिसमे में 18 दिव्यांग खिलाड़ियों को आगामी वर्ल्ड कप खेलने के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा.

Advertisement