बंगाल पर 'द केरल स्टोरी' बनाने वाले डायरेक्टर लापता, 48 घंटे तक फोन बंद Director who made 'The Kerala Story' on Bengal missing, phone switched off for 48 hours
नई दिल्ली: बंगाल पर ‘द केरला स्टोरी’ जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गायब हो गए. उनका फोन 48 घंटे से बंद है. कोलकाता पुलिस ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था. इसके बाद से सनोज मिश्रा का फोन बंद आ रहा है. वह अपनी आने वाली फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के प्रमोशन और रिलीज की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने पहले भी अपने ऊपर हमले की आशंका जताई थी.
फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की पत्नी धुति मिश्रा आज लखनऊ के गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगी. धुति मिश्रा को डर है कि उनके पति सनोज मिश्रा के साथ कोई अनहोनी हो सकती है. केस दर्ज कराने के बाद वह पूरे मामले का खुलासा मीडिया के सामने करेंगी. निर्देशक सनोज मिश्रा लखनऊ के रहने वाले हैं. वह सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाते हैं. सनोज मिश्रा की पत्नी के मुताबिक, परसों 14 अगस्त को सुबह 9 बजे वह लखनऊ एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए निकले थे और कहा था कि दोपहर 1.30 से 2 बजे कोलकाता पहुंचकर फोन करेंगे, लेकिन तब से उनके दोनों नंबर बंद हैं. उन्हें घर पर बताया गया कि कोलकाता पुलिस ने उनसे बात करने के लिए बुलाया है.
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, काशी टू कश्मीर गजनवी, राम की जन्मभूमि, शशांक सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित और गांधीगीर जैसी फिल्में बनाई हैं. फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल का निर्देशन भी जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी और पूर्व में सैयद वसीम रिजवी ने किया है. पोस्टर में ममता बनर्जी को भी दिखाया गया है.
Also read…
ना कभी ट्रेस ना हैक… कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं पीएम मोदी?
जय हिंद सर जी! थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठे बजरंगबली तो मिली सलामी