सीधी पेशाबकांड: आरोपी प्रवेश शुक्ला पर लगाया गया NSA, आदिवासी युवक पर किया था पेशाब

भोपाल: मध्यप्रदेश के सीधी से सामने आई अमानवीय घटना में आरोपी प्रवेश शुक्ला की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बुधवार को कथित भाजपा नेता पर बुलडोज़र की करवाई की गई अब प्रवेश शुक्ला पर NSA के तहत कार्रवाई करने की खबर सामने आई है. बता दें, एक दिन पहले ही इस मामले में सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर आरोपी के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.

कांग्रेस ने बताया भाजपा नेता

अब आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई के आदेश जारी कर दिये गए हैं. ये आदेश सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय की ओर से जारी किए गए हैं. कार्रवाई के दौरान आरोपी को रीवा जेल में रखा जाएगा जहां उसके घर पर भी बुलडोज़र की कार्रवाई की गई है. वहीं कांग्रेस ने भी आरोपी को भाजपा नेता बताया है. मध्य प्रदेश में विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने आरोपी को भाजपा नेता बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर विपक्षी नेताओं में आक्रोश भी दिखाई दे रहा है जहां बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया है. हरदा जिला मुख्यालय के नारायण टॉकीज चौक पर ये पुतला फूंका गया है.

 

 

मन काफी ज्यादा दुखी है – कमलनाथ

वहीं घटना पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि, आज मेरा मन काफी ज्यादा दुखी है, एक आदिवासी युवक के ऊपर बीजेपी नेता का पेशाब करने का वीडियो देखकर मेरी रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर बीजेपी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद कर दें, हम आदिवासी समाज के साथ हैं और उन्हें न्याय दिला के रहेंगे।

 

Tags

bjp mla representative pravesh shuklaDirect urination: NSA imposed on accused Pravesh Shuklahad urinatedLatest Sidhi News in Hindipravesh shuklaSidhiSidhi Hindi SamacharSidhi Latest Newssidhi newssidhi news in hindi
विज्ञापन