लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी एवं सांसद डिंपल यादव ने मैनपुरी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला है. डिंपल यादव ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और महिलाओं पर उत्पीड़न लगातार हो रहा है. उत्तर प्रदेश में चरम पर […]
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी एवं सांसद डिंपल यादव ने मैनपुरी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला है. डिंपल यादव ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और महिलाओं पर उत्पीड़न लगातार हो रहा है.
डिंपल यादव ने राज्य की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने यूपी के कानून व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. डिंपल यादव ने कहा कि योगी सरकार महिलाओं के उत्पीड़न पर ध्यान नहीं दे रही है, बेरोजगारी चरम पर है युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं.
बता दें कि डिंपल यादव रविवार को मैनपुरी का दौरा किया. उन्होंने लखनऊ न्यायालय में हुए जीवा हत्याकांड को लेकर सवाल किया. डिंपल यादव ने कहा कि शासन और प्रशासन की सहयोग के बिना ऐसी घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है. इस घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं.
सपा सांसद ने आगे बताया कि लोग अपनी समस्या ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बता रहे हैं. योगी सरकार बिजली, पेट्रोल और महंगाई की समस्या को स्वीकार ही नहीं करती है. मौजूदा सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं असुरक्षित हैं. इनका लगातार उत्पीड़न हो रहा है, पूरी कानून व्यवस्था ही ध्वस्त हो चुकी है.’