भोपाल: मध्यप्रदेश के सीधी से सामने आए पेशाबकांड पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले कांग्रेस आरोपी प्रवेश शुक्ला के भाजपा नेता होने पर हमलावर रही. अब सीएम शिवराज द्वारा मामले में पीड़ित आदिवासी से मुलाकात करने को लेकर विपक्ष हमलावर है. #WATCH | On Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan […]
भोपाल: मध्यप्रदेश के सीधी से सामने आए पेशाबकांड पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले कांग्रेस आरोपी प्रवेश शुक्ला के भाजपा नेता होने पर हमलावर रही. अब सीएम शिवराज द्वारा मामले में पीड़ित आदिवासी से मुलाकात करने को लेकर विपक्ष हमलावर है.
#WATCH | On Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan meeting the victim of Sidhi viral video and washing his feet, Congress leader Digvijaya Singh says, "…This drama will satisfy a few people but the blot on the dignity of tribals will not be washed away." pic.twitter.com/60VYLSagiu
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 6, 2023
दरअसल मामले में पीड़ित आदिवासी मजदूर जिसपर आरोपी प्रवेश शुक्ला ने कथित तौर पर पेशाब किया था उससे मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने पीड़ित के पैर भी धोए और उसे सुदामा तक कह डाला. सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीड़ित के बीच हुई इस मुलाक़ात से अब विपक्ष हमलावार है. जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीधी के वायरल वीडियो के पीड़ित से मिलने और उसके पैर धोने के मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा, इस नाटक से कुछ लोग संतुष्ट हो जाएंगे लेकिन आदिवासियों की गरिमा पर लगा दाग नहीं धुलेगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीड़ित के पैर धोने और उसे सुदामा कहे जाने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तंज कसा है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बताया कि वह दिल्ली में अपने घर पर टेलीविज़न देख रही थीं उसी समय एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पर दशमत के स्वागत की खबरें देखीं. दशमत को सीएम शिवराज ने भोपाल के 600 किलोमीटर दूर भोपाल सीएम हाउस में बुलाकर कैमरे के घेरे में उसके पैर धोए. मायावती कहती हैं कि शिवराज का ऐसा करना सरकारी पश्चाताप कम तथा इनकी नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है.