Bhopal: राहुल गांधी के बाद जाएगी दिग्विजय सिंह की संसद सदस्यता ? मानहानि केस में आरोप तय

भोपाल: पहले ही मानहानि मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जा चुकी है. अब राहुल गांधी के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी मानहानि मामले में आरोप तय हो गए हैं. ऐसे में उनकी भी संसद सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है.   चली जाएगी सदस्यता? […]

Advertisement
Bhopal: राहुल गांधी के बाद जाएगी दिग्विजय सिंह की संसद सदस्यता ? मानहानि केस में आरोप तय

Riya Kumari

  • April 27, 2023 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: पहले ही मानहानि मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जा चुकी है. अब राहुल गांधी के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी मानहानि मामले में आरोप तय हो गए हैं. ऐसे में उनकी भी संसद सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है.

 

चली जाएगी सदस्यता?

बता दें, दिग्विजय सिंह के खिलाफ धारा 500 के तहत भोपाल कोर्ट ने आरोप तय किए हैं. भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज़ करवाया था जिसकी अगली सुनवाई 1 जुलाई को की जाएगी. दरअसल 4 जुलाई 2014 को पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सामने विष्णु दत्त शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद भाजपा सांसद ने पूर्व सीएम के खिलाफ मामला दर्ज़ करवाया है. फिलहाल इस मामले पर दिग्विजय सिंह जमानत पर हैं. अधिवक्ता सचिन वर्मा ने मीडिया को बताया है कि दिग्विजय सिंह को इस मामले में 2 साल की सजा हो सकती है. यदि ऐसा होता है तो राहुल गांधी की ही तरह दिग्विजय सिंह की राज्यसभा सदस्यता चली जाएगी. इतना ही नहीं वह अगले 6 सालों तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

तेजस्वी यादव पर भी दर्ज़ मामला

गौरतलब है कि आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज़ किया गया है. ये पूरा मामला अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट की कोर्ट में दर्ज़ किया गया है जो तेजस्वी यादव के उस बयान से जुड़ा है जिसमें उन्होंने गुजरातियों को ठग कहा था. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के उस बयान की बात करें तो उसके अनुसार तेजस्वी यादव ने कहा था कि आज देश की जो हालत है उसके अनुसार गुजराती ही ठग हो सकते हैं. ये ठग बैंक का पैसा, LIC का पैसा लेकर भाग जाते हैं. इसका कौन जिम्मेदार है? ये BJP वाले भाग जाएंगे तो क्या करेंगे… वह आगे कहते हैं कि बहुत लोग हैं जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ तोता बाहर नहीं निकलता है. असल में तेजस्वी यादव ने CBI और ED को तोता कहा था.

कर्नाटक: कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, भड़काऊ बयान देने का लगाया आरोप

Advertisement