लखनऊ: यूपी में सरकारी शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस का मामला बढ़ता ही जा रहा था. डिजिटल अटेंडेंस को लकर कई दिनों से शिक्षक विरोध कर रहे थे.
लखनऊ: यूपी में सरकारी शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस का मामला बढ़ता ही जा रहा था. डिजिटल अटेंडेंस को लकर कई दिनों से शिक्षक विरोध कर रहे थे. इसको लेकर कई जगहों पर शिक्षकों का प्रदर्शन जारी था, लेकिन अब योगी सरकार की तरफ इस फैसले को वापस ले लिया गया है. मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आदेश को स्थगित कर दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षक संघ ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की थी, जिसके बाद अब डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित कर दिया गया है. वहीं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है और अब एक कमेटी बनाकर समस्या का निस्तारण किया जाएगा. इस फैसले से शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है जो पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते गुरुवार को डिजिटल अटेंडेंस पर सख्ती शुरू हो गई थी. तीन दिन ऑनलाइन अटेंडेंस न लगाने वालों का वेतन रोक देने का आदेश दिया गया था. डिजिटल अटेंडेंस न लगाने पर विभागीय आदेश की अवहेलना माने जाने की बात कहा गया था. इस स्थिति में कार्रवाई की जानी तय थी. इसलिए जबरदस्त विरोध हो रहा था.
कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें