बहुत भयानक है डिजिटल अरेस्ट, यूपी में महिला टीचर की मौत, जालसाजों ने कहा-आपकी बेटी सेक्स रैकेट में शामिल !

नई दिल्ली : अपराध के तरीके दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आज का दौर फोन का है, ऐसे में साइबर अपराधी इस माध्यम से लोगों को लूट रहे हैं। देश-विदेश में ठगी बढ़ती जा रही है। यहां मामला और आगे बढ़ गया है। दरअसल, अब साइबर अपराधियों ने पैसे लूटने और लोगों को अपने जाल […]

Advertisement
बहुत भयानक है डिजिटल अरेस्ट, यूपी में महिला टीचर की मौत, जालसाजों ने कहा-आपकी बेटी सेक्स रैकेट में शामिल !

Manisha Shukla

  • October 3, 2024 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : अपराध के तरीके दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आज का दौर फोन का है, ऐसे में साइबर अपराधी इस माध्यम से लोगों को लूट रहे हैं। देश-विदेश में ठगी बढ़ती जा रही है। यहां मामला और आगे बढ़ गया है। दरअसल, अब साइबर अपराधियों ने पैसे लूटने और लोगों को अपने जाल में फंसाने का ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है जो अब जानलेवा हो गया है। आगरा में एक महिला शिक्षिका की जान इस ठगी के कारण चली गई है।

हम जिस अपराध की बात कर रहे हैं, उसे डिजिटल अरेस्ट कहते हैं। दरअसल, यह ऐसा अपराध है, जिसमें फोन पर किसी से झूठ बोला जाता है। उसे डराया-धमकाया जाता है और वीडियो कॉल और कंप्यूटर के जरिए बातचीत की जाती है। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि सामने वाला कहीं और न जा सके और उस पर दबाव बना रहे।

क्या है पूरा मामला

यह मामला आगरा के शाहगंज अलबतिया का है। जहां साइबर ठगों ने सुभाष नगर में रहने वाली मालती वर्मा को फोन पर कुछ ऐसा कहा, जिससे वह इतनी डर गईं कि कुछ देर में उनकी मौत हो गई। दरअसल, मालती को एक फोन आता है। यहां आपको बता दें कि यह एक व्हाट्सएप कॉल था। व्हाट्सएप नंबर पर डीपी में पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति है। जालसाज ऐसा इसलिए करते हैं ताकि सामने वाले को लगे कि कोई पुलिसवाला है और वो जो भी कह रहा है वो सच है. आपको यहां सावधान रहना है और ऐसे किसी भी कॉल पर भरोसा करके खुद को नुकसान नहीं पहुंचाना है.

साइबर जालसाजों ने महिला से क्या कहा?

साइबर जालसाजों ने महिला से कहा, ‘आपकी बेटी सेक्स रैकेट में फंस गई है. उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. अभी कागजी कार्रवाई नहीं हुई है. हमने कॉल किया है इसलिए आपकी बदनामी होगी. अगर आप चाहती हैं कि आपकी बेटी का वीडियो वायरल न हो और केस दर्ज न हो तो तुरंत एक लाख रुपये भेज दें.’ अब ये सुनकर महिला टीचर डर गई और उसे कुछ समझ में नहीं आया. उन्होंने बेटे को कॉल किया और कहा कि तुरंत बैंक से पैसे निकालो और जालसाजों द्वारा दिए गए नंबर पर भेज दो. बेटा जल्दी ही समझ गया कि ये चोर हैं और उसे अपने जाल में फंसा रहे हैं.

हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि महिला की तबीयत खराब हो चुकी थी. आपको बता दें कि बेटे ने अपनी बहनो को वीडियो कॉल भी किया. दो बेटियाँ आगरा में थीं, लेकिन घर पर नहीं थीं। लेकिन मां से बात हो पाती, उससे पहले ही महिला को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। महिला को दिल का दौरा पड़ा था।

 

यह भी पढ़ें :-

ऐसे हुई थी नवरात्रि की शुरुआत, इस राजा ने रखे थे माता के पूरे 9 उपवास, जानिए कुछ चौंकाने वाले रहस्य

Advertisement