पटना: बिहार के अररिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने प्रेमिका के घर में घुसकर उसके परिवार को धमकाया और बाद में खुद को गोली मार ली। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के बैरक गांव की है, जहां 24 वर्षीय मंजीत कुमार राम नामक युवक ने रात को अपनी प्रेमिका के घर जाकर हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक, मंजीत का भरगामा के खुटहा बैजनाथपुर गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। वहीं देर रात मंजीत पिस्टल लेकर लड़की के घर पहुंचा और लड़की के परिवार को धमकाते हुए कहा कि वह उसकी लड़की से मुलाकात करवाएं, वरना वह सबको गोली मार देगा। इसके बाद उसने खुद को घर के एक बांस के बने कमरे में बंद कर लिया।
मंजीत की हरकतों से घबराए हुए परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद रानीगंज सर्कल इंस्पेक्टर राजीव रंजन और भरगामा थाना अध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंजीत को समझाने की कोशिश की और उसे गिरफ्तार करने या लड़की से शादी कराने की बात कही, लेकिन मंजीत पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद रात करीब 1 बजे मंजीत ने खुद को गोली मार ली। घायल मंजीत को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल बरामद की और यह बताया कि गोली युवक के सिर के पार हो गई थी।
इस मामले में मंजीत के बड़े भाई बबलू राम ने आरोप लगाया कि लड़की के परिवार ने मंजीत को घर बुलाया और उसे कमरे में बंद रखा। अररिया के एसपी अमित रंजन ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया और कहा कि मंजीत लड़की और उसके परिवार को धमका रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: छोटी से मोमबत्ती ने मचाया हाहाकार, घर में लगी आग झुलस गया पूरा परिवार
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…