ओलंपिक मेडल तो नहीं मिला,अब विधानसभा चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट? चर्चा तेज

नई दिल्ली : पूरी दुनिया में इन दिनों पहलवान विनेश फोगाट की चर्चा है.पेरिस ओलंपिक में अपनी वेट कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते वह अयोग्य घोषित हो गईं थी.अब यह खबर सामने आ रही है कि पेरिस से निराश होकर लौटी दिग्गज पहलवान विनेश आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकती है.

विनेश को मनाने में जुटे राजनीतिक दल

विनेश फोगाट के करीबी सूत्रों ने बताया कि विनेश ने पहले कहा था कि वह सक्रिय राजनीति में कदम नहीं रखेगी,लेकिन नई रिपोर्ट के मुताबिक कुछ राजनीतिक दल उन्हें मनाने की पूरी कोशिश में जुटे है

विनेश पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई.इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्वागत करने पहुंचे थे उन्होंने विनेश का स्वागत माला पहना कर किया.

परिवार के करीबी सूत्रों ने क्या कहा?

बता दें विनेश किस पार्टी में शामिल होंगी इसकी अभी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों ने कहा कि संभावना है कि हरियाणा विधानसभा में विनेश फोगाट बनाम बबीता फोगाट और बजरंग पुनिया बनाम योगेश्वर दत्त मुकाबला देखने को मिले .फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों ने कहा कि विनेश एयरपोर्ट से जैसे ही बाहर निकलीं.उनके चाहनेवालों ने परिवार और दोस्तों ने उनका भव्य स्वागत किया. सुबह से ही लोग उनके आने का इंतजार कर रहे थे .जबरदस्त समर्थन और प्यार ने कुश्ती आइकन को भावुक कर दिया.

ये भी पढ़े :कोलकाता रेप मामले में डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल लेकिन सरकार को दे दिया बड़ा अल्टीमेटम

Tags

Haryana Assembly ElectionHaryana Election 2024Haryana Newshindi newsvinesh phogat
विज्ञापन