लखनऊ: बेगूसराय जिले के बलिया में शनिवार को आयोजित जनता दरबार के समाप्त होते ही बड़ा बवाल मच गया है । इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद एक युवक ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह पर हमला कर दिया। उसने गिरिराज सिंह पर मुक्का मारने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। हमलावर युवक की पहचान लखमिनिया निवासी वार्ड पार्षद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी के रूप में हुई है।
दरअसल, जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जनता दरबार के बाद जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी शहजादुज्जमा ने माइक पकड़ लिया और अनाप-शनाप बोलने लगे। जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया। इसी बीच शहजादुज्जमा ने अचानक मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। स्थिति बिगड़ती देख शहजादुज्जमा को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह भड़क गए और केंद्रीय मंत्री पर हाथ उठाने की कोशिश की। हालांकि, इस हमले में गिरिराज सिंह बच गए।
केंद्रीय मंत्री पर अचानक हुए इस हमले से वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शहजादुज्जमा को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया।
इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं गिरिराज हूं और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा और लड़ता रहूंगा। मैं इन हमलों से डरने वाला नहीं हूं। जो लोग कभी उनकी दाढ़ी और टोपी देखकर उन्हें दुलारते और दुलारते थे, उन्हें आज देखना चाहिए कि किस तरह बेगूसराय, बिहार समेत पूरे देश में जमीन जिहाद, लव जिहाद और सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है।”
यह भी पढ़ें :-
बड़ा दिल दिखाओ मोदी जी! शंभू बॉर्डर पहुंचीं विनेश ने सरकार से की ये गुजारिश
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…