September 8, 2024
  • होम
  • क्या अमृतपाल ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी? जानें हकीकत

क्या अमृतपाल ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी? जानें हकीकत

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : April 7, 2023, 4:10 pm IST

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस लगातार ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश में लगी है, जो 18 मार्च से फरार है। पुलिस की तरफ से पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। अमृतपाल सिंह कभी हरियाणा में नजर आता है… तो कभी दिल्ली तो कभी पंजाब में उसकी मौजूदगी की खबरें आती हैं। अब अमृतपाल से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक अमृतपाल ने भिंडरावाले की तरह दिखने के लिए एक किस्म की कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी।

 

➨ जार्जिया गया था अमृतपाल

रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल सिंह पिछले साल अगस्त में भारत लौटा था। भारत आने से पहले वह जॉर्जिया में था। बताया गया कि जॉर्जिया में अमृतपाल ने खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले जैसा दिखने की चाहत में एक कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी। ऐसा भी कहा गया है कि अमृतपाल सिंह के सहयोगियों ने इस बात की तस्दीक की है।

 

➨क्या बोले अमृतपाल के करीबी

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथियों से पूछताछ की। असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में अमृतपाल के साथियों से पूछताछ की गई। इस पूछताछ के दौरान कॉस्मेटिक सर्जरी का मामला सामने आया। जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुफिया अधिकारियों को बताया कि अमृतपाल सिंह भिंडरावाले की तरह दिखना चाहता था और इसीलिए वह सर्जरी कराने जॉर्जिया गया था।”

 

➨ दो महीने तक रहा वहां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल ने करीब दो महीने जॉर्जिया में बिताए। बता दें कि अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद से पुलिस ने उसके 8 साथियों को गिरफ्तार किया है। इसी में शामिल हरजीत सिंह और दलजीत सिंह कलसी भी है। पुलिस ने अमृतपाल के कुल आठ सहयोगियों को गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया था। इस मामले के बाद खुफिया अधिकारी भी उनसे पूछताछ के लिए वहां गए थे।

 

➨ कहां से मिलती थी फंडिंग

आपको बता दें, खुफिया विभाग इस बात की तहकीकात में लगा है कि कैसे अमृतपाल सिंह दीप सिद्धू की मौत के बाद अचानक भारत आ गया। भारत आने के बाद अमृतपाल ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख बन गया। पूछताछ के दौरान, अधिकारियों को पता चला कि अमृतपाल दुबई में जसवंत सिंह रोडे और आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा के संपर्क में भी था। जसवंत सिंह रोडे खालिस्तानी लखबीर सिंह रोडे का भाई हैं। लखबीर सिंह खालिस्तानी ऑपरेटिव है और खबर है कि वह पाकिस्तान में छुपा है। बताया जा रहा है कि इन सभी को पाकिस्तान से फंडिंग मिला करती थी।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन