DHSE Kerala Result 2019 Date: डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 कल दोपहर में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. केरल +2 परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.keralaresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. DHSE Kerala Result 2019 Date: डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 का रिजल्ट 8 मई को जारी कर सकता है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.keralaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. हालांकि विभाग द्वारा रिजल्ट जारी करने का समय नहीं जारी किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड डीएचएसई +2 का रिजल्ट दोपहर बाद जारी करेगा.
डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 रिजल्ट 2018 में 10 मई को जारी किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 की परीक्षा में कुल 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन केरल +2 रिजल्ट कैसे करें चेक : DHSE Kerala Result 2019 Date
डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 की तरफ से एग्जाम का आयोजन मार्च किया गया था. डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह है कि वो समय-समय पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने न पाएं.
डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 एग्जाम में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा बोर्ड ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.
https://www.youtube.com/watch?v=WE_b2KwV1C0