Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • DHSE Kerala Result 2019 Date: डीएचएसई केरल +2 रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें चेक @keralaresults.nic.in

DHSE Kerala Result 2019 Date: डीएचएसई केरल +2 रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें चेक @keralaresults.nic.in

DHSE Kerala Result 2019 Date: डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 कल दोपहर में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. केरल +2 परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.keralaresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
DHSE Kerala Result 2019 Date
  • May 7, 2019 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. DHSE Kerala Result 2019 Date: डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 का रिजल्ट 8 मई को जारी कर सकता है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.keralaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. हालांकि विभाग द्वारा रिजल्ट जारी करने का समय नहीं जारी किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड डीएचएसई +2 का रिजल्ट दोपहर बाद जारी करेगा.

डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 रिजल्ट 2018 में 10 मई को जारी किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 की परीक्षा में कुल 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन केरल +2 रिजल्ट कैसे करें चेक : DHSE Kerala Result 2019 Date

  • डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन केरल +2 परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें.
  • डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन केरल +2 रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन केरल +2 रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 की तरफ से एग्जाम का आयोजन मार्च किया गया था. डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह है कि वो समय-समय पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने न पाएं.

डॉयरेक्टोरेट ऑफ हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल +2 एग्जाम में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा बोर्ड ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

https://www.youtube.com/watch?v=WE_b2KwV1C0

Psychology Career Options for 12th Students: मनोविज्ञान से ग्रेजुएशन के बाद आप कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं. मनोविज्ञान स्नातक से इंडस्ट्रीयल साइकोलॉजिस्ट, फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट, कंज्यूमर साइकोलॉजिस्ट, सोशल साइकोलॉजिस्ट, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, सिविल सर्विसेज में भरपूर जॉब

SSC Selection Post 2019 Result: कर्मचारी चयन आयोग सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज VI रिजल्ट 10 मई को होगा जारी @ssc.nic.in

Tags

Advertisement