‘मुंबई को मायानगरी से माधव नगरी बनाना है’ महाराष्ट्र में बोले धीरेंद्र शास्त्री

मुंबई: बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार इस समय महाराष्ट्र में लगा हुआ है. शनिवार को यह दरबार राजधानी मुंबई के मीरा रोड में लगाया गया. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म को लेकर काफी बड़े बयान दिए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पूरे भारत को राममय बनाने के लिए हम सब एकत्रित […]

Advertisement
‘मुंबई को मायानगरी से माधव नगरी बनाना है’ महाराष्ट्र में बोले धीरेंद्र शास्त्री

Riya Kumari

  • March 19, 2023 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार इस समय महाराष्ट्र में लगा हुआ है. शनिवार को यह दरबार राजधानी मुंबई के मीरा रोड में लगाया गया. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म को लेकर काफी बड़े बयान दिए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पूरे भारत को राममय बनाने के लिए हम सब एकत्रित हुए हैं.

दिव्य दरबार में क्या बोले धीरेन्द्र शास्त्री?

अपने भाषण में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम जब तक जिएंगे केवल राम की बात ही करेंगे. हम केवल राम को जानते हैं और उन्हीं के गुणगान गाते हैं. और हम पर बाबा कृपा कर देते हैं. आगे उन्होने कहा कि लेकिन मुंबई वालों से ये अपील है कि बार जब हम आएं तो पूरा महाराष्ट्र में राममय हो जाए. यदि आप में से कोई ऐसा चाहता है तो मेरे साथ खड़ा हो जाए.’ आगे धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र बनकर ही रहेगा. लोगों के कहने पर मत जाओ क्योंकि जो कच्चे लोग हैं वो बस बोलते ही हैं. हमारे पास तो बालाजी का आशीर्वाद है और हम किसी से नहीं डरते हैं. आगे उन्होंने सवालिया अंदाज़ में कहा कि लोग कहते हैं कि कोई चमत्कार नहीं होता है लेकिन पिता को पिता कहना कोई चमत्कार नहीं है तो क्या है?

महाराष्ट्र को बताया संतों का देश

 

आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि महाराष्ट्र संतों का देश है. बागेश्वर बाबा की ही महिमा है. यदि तुम्हारे जीवन में संकट है तो चिंता मत करो, तुम्हारी जिंदगी में अब बागेश्वर बाबा हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में आगे कहते हैं, ‘हमारा मकसद इस देश के लोगों को तांत्रिकों से दूर करना है जिन्हें अब जगह-जगह भटकने की जरूरत नहीं है. वह आगे कहते हैं, ‘पर्चा तो एक बहाना है असल में तुम्हें बालाजी का बनाना है.’ अपने भाषण के दौरान उन्होंने आगे कहा, ‘मुंबई को मायानगरी से हमें माधव नगरी बनाना है. आज हमने मुंबई के लिए विशेष वचन दिया है. इस प्रदेश का नाम महाराष्ट्र है. क्योंकि जितने प्रदेश हैं उनमें महा केवल इसी में लगा है.’

विरोधियों पर साधा निशाना

इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने अपने दिव्य दरबार में अपने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. वह कहते हैं कि उन्हें किसी को भी प्रमाण देने की जरूरत नहीं है. जिन्हें भी प्रमाण चाहिए वह उनके दिव्य दरबार में आ जाए. आगे उन्होंने अपने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि ‘जिसे भी खुजली है, वह उनके पास चला आए. वे उसकी खुजली पर मरहम लगाकर उसे दूर कर देंगे.’

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement