बांग्लादेश के हालात को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, मोदी सरकार से की अपील

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि वे फिलहाल

Advertisement
बांग्लादेश के हालात को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, मोदी सरकार से की अपील

Anjali Singh

  • August 6, 2024 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि वे फिलहाल न्यूजीलैंड में हैं, लेकिन मीडिया के जरिए उन्हें बांग्लादेश की स्थिति के बारे में पता चला है। वहां हालात बहुत खराब हैं, लोग हिंसा पर उतर आए हैं और पथराव हो रहे हैं।

शांति की अपील

धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने विश्व शांति की कामना की और बांग्लादेश में जल्द ही शांति स्थापित होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि हिंदू भाई-बहनों को वहां परेशान किया जा रहा है और मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है।

भारत सरकार से अपील

धीरेंद्र शास्त्री ने भारत सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए भारत के द्वार खोल दिए जाएं। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने उन्हें शरण नहीं दी, तो वे कहां जाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से बांग्लादेश के हिंदुओं को शरण देने की मांग की।

हिंसा में हुई मौतें

बांग्लादेश में हिंसा के कारण अब तक 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया। शेख हसीना फिलहाल भारत के हिंडन एयरबेस पर हैं और अगले 48 घंटों में भारत से बाहर चली जाएंगी। संभावना है कि वे यूरोप जा सकती हैं।

मंदिरों और हिंदुओं पर हमले

बांग्लादेश में हिंसा के बीच मंदिरों और हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। उपद्रवी हिंदू बहुल इलाकों को निशाना बना रहे हैं और कई मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है। बाबा रामदेव ने भी बांग्लादेश के हालात पर चिंता जताई है और कहा कि हिंदुओं पर हो रहे हमले बहुत खतरनाक हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर रोका जाना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें: छत्रपति संभाजीनगर 31 अक्टूबर तक नो ड्रोन जोन घोषित, जानिए नए आदेश का असर और नियम

Advertisement