धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश में अब भी तेज बारिश का दौर जारी है, दरअसल, धर्मशाला के खनियारा में स्थिति इस समय विस्फोटक बन गई है. शुक्रवार को यहां बादल फटने से पानी का भयंकर सैलाब आ गया, पानी का बहाव इतना तेज था कि कई दुकानें बह गईं और घरों में मलबा भी जमा हो गया, भारी बारिश के चलते एक राशन डिपो भी मलबे से भर गया है. हालांकि घटना में किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है. लेकिन अभी के लिए ट्रांसफार्मर ध्वस्त होने से इलाके में बिजली ठप हो गई है.
बताया जा रहा है कि बादल फटने की वजह से आसपास की सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है इससे आवाजाही भी ठप्प हो गई है. घटनास्थल से जो वीडियो सामने आए हैं उनमें मलबे की वजह से कई बाइकें तक धंसी हुई नज़र आ रही हैं, वहीं दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. पिछले कई दिनों से हिमाचल के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश की वजह से स्थिति बिगड़ती जा रही है, फिलहाल राहत टीमें मौकें पर मौजूद हैं और लोगों को बाहर भी निकाला जा रहा है, लेकिन क्योंकि रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, इस वजह से स्थिति सामान्य होने में ज्यादा समय जा रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आखिरकार वह दिन आ गया, जिसका लोग लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं. दरअसल, मॉनसून में कम बारिश की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को शुक्रवार को तेज बारिश से राहत मिली है. राजधानी के कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर को तेज बरसात हुई, जिसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जाम लग गया है. शुक्रवार को शहादरा, आईटीओ और इंडिया गेट आदि इलाकों में तेज बारिश ने दस्तक दी.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…