Dhanwar Assembly Election Result 2019 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव में आज 23 दिसंबर को वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. धनवार विधानसभा सीट झारखंड की हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी 10252 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी, जेएमएम, आजसू, जेवीएम पार्टी के उम्मीदवार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां हम आपको लगातार अपडेट करते रहेंगे कि किस पार्टी से कौन सा नेता कितने वोटों के अंतर से आगे या पीछे चल रहा है.
धनवार. Dhanwar Assembly Election Result 2019 Live: झारखंड की 81 विधानसाभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आज यानी कि 23 दिसंबर को वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. वोटों की काउंटिंग शुरू होते ही शुरुआती रुझान आने शुरु हो गए हैं. धनवार विधानसभा सीट एक वीआईपी हॉट सीट है. धनवार विधानसभा सीट पर पूर्व सीएम व JVM नेता बाबूलाल मरांडी 19256 वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं दूसरे नंबर पर सीपीआई एमएल(लिबरेशन) के राजकुमार यादव उनसे पीछे चल रहे हैं. शुरुआती नतीजों को देखते हुए राज्य में किसी को बहुमत नहीं मिल रहा है. इसके बाद सरकार बनाने के लिए उठा पटक शुरू हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो भाजपा ने बाबूलाल मरांडी से संपर्क साधा है.
आज काउंटिंग समाप्त होने के बाद पता चल जाएगा कि धनवार सीट पर कौन सी पार्टी का उम्मीदवार किस पार्टी के प्रत्याशी से आगे पीछे चल रहा है. यहां पर मुख्य मुकाबला पूर्व सीएम व झारखंड विकास मोर्चा के बाबू लाल मरांडी, सीपीआई एमएल(लिबरेशन) के राजकुमार यादव और भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह के बीच है. धनवार विधानसभा सीट झारखंड के गिरिडीह जिले के अंतर्गत आती है. इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. 2014 के चुनाव में 14 और 2009 के विधानसभा चुनाव में 10 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मात आजमाई थी.
धनवार सीट जनरल उम्मीदवार के लिए है. धनवार सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नईमुद्दीन अंसारी, झारखंड विकास मोर्चा के बाबूलाल मरांडी, बीजेपी से लक्ष्मण प्रसाद सिंह, बीएसपी से दिनेश कुमार दास, सीपीआई एमएल(लिबरेशन) के राजकुमार यादव और एआईएमआईएम से मोहम्मद दानिश चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में CPMLL के राजकुमार यादव ने ने JVM के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को 10712 वोटों से हराया था. साल 2009 में इस सीट पर CPMLL उम्मीदवार को 50392 वोटों से हराया था.
Former CM and JVM(P)'s Babulal Marandi leading from Dhanwar seat by 2841 votes, CPI(ML)'s Raj Kumar Yadav trailing. #JharkhandAssemblyElections (file pic) pic.twitter.com/xFhaVglHnP
— ANI (@ANI) December 23, 2019
Official Election Commission trends for 56 seats: BJP leading on 19 seats, Congress on 8, JMM on 18, RJD on 4, AJSU and BSP on 2 seats each, CPI (ML) on 1 & JVM (P) on 1 seat. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/f98mdqBmEM
— ANI (@ANI) December 23, 2019
साल 2000 में 15 नवंबर को झारखंड राज्य का गठन होने के बाद बाबूलाल मरांडी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद बाबूलाल मरांडी 2006 में बीजेपी से अलग हो गए और झारखंट विकास मोर्चा (JVM) नाम की पार्टी बना ली. 2014 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी ने दो सीटों धनवार और गिरीडीह से चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा था.
कितना रहा वोट प्रतिशत
इस सीट पर 12 दिसंबर, 2019 को मतदान हुआ और वोटों की गिनती आज यानी 23 सितंबर को शुरू हो चुकी है. इस साल 2019 विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत 61.68% रहा, वहीं 2014 चुनाव में 63.64% था और साल 2009 में 61.55% जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 2019 के विधानसभा चुनाव में धनवार विधानसभा क्षेत्र में कुल 424 पोलिंग बूथ बनाए गए और 2014 में यह संख्या 387 थी.
आपको बता दें कि झारखंड राज्य में 81 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर कुल 1,215 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. इनमें से 1087 पुरुष और 127 महिला और थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल हैं. वोटों की गिनती शुरू होते ही आज इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. पूरे देश की नजर झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों पर है क्योंकि ज्यादातर एग्जिट पोल्स में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.