जयपुर। राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा लीक मामले में पुलिस ने धीरे-धीरे अपनी जांच आगे बढ़ा दी है। बता दें , इस मामले में अनुसंधान अधिकारी एएसपी महेंद्र पारीक हैं जो पहले भी बड़े मामलों की जांच कर चुके हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में पेपर लीक का मास्टर माइंड सुरेश ढाका पुलिस की पकड़ से दूर है। वही दूसरी तरफ उसका साला सुरेश विश्नोई पहले ही पुलिस की पकड़ में आ चुका है। जानकारी के मुताबिक आरोपी सुरेश ढाका की सोशल मीडिया प्रोफाइल को जब देखा गया तो सामने आया कि इसके कई राजनीतिक संबंध भी है। इन सब के अलावा लग्जरी लाइफ को भी फोटो के जरिये सोशल मीडिया पर दिखाया गया है। इस आरोपी का नाम पहले भी पेपर लीक मामले में आ चुका है।
बता दें , मास्टर माइंड सुरेश ढाका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। वो अपनी लग्जरी लाइफ के फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालता है और जिनके साथ भी राजनीतिक संबंध है उनके फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड करता रहता है। वो खुद को पॉलिटिशियन और मोटिवेशनल स्पीकर बताता है। आरोपी द्वारा किए गए कुछ पोस्ट :-
• मुझे नहीं पता कि मेरी लाइफ की स्टोरी में क्या होगी लेकिन उसमें ये नहीं लिखा होगा कि मैंने हार मान ली है।
• मुझे कोई समझ पाया है तो वो मैं खुद ही हूं, बाकि तो सिर्फ अंदाजा लगा रहे है।
रिपोर्ट के मुताबिक पेपर लीक का मास्टरमाइंड सुरेश ढाका बड़ा राजनीतिक रुझान भी रखता है। बता दें , इसके केवल राजस्थान के ही नहीं बल्कि देश के कई नेताओं के साथ पार्टी मानते हुए की फोटो पोस्ट आरोपी ने की हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक वो फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाकर बेरोजगार युवाओं को अपने चंगुल में फंसाता था और उनके सतह फ्रॉड करता था। शेयर किए हुए उसके फोटो से पता चल रहा है कि सुरेश ढाका की अच्छी राजनीतिक पहुंच है। वो कई बड़े नेता और मंत्रियों का करीबी है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…