Inkhabar logo
Google News
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को मिलेगी ये ख़ास सुविधा, संगम में स्नान अब आसान

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को मिलेगी ये ख़ास सुविधा, संगम में स्नान अब आसान

लखनऊ: प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ज़ोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। योगी सरकार ने मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन और नगरीय निकाय के सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ को भव्य, दिव्य और अनोखा बनाने में कोई कसर न छोड़ी जाए। इस महाकुंभ को श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए ख़ास प्रबंध भी किए जा रहे हैं।

मिनी क्रूज की सुविधा

इस बार उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने पहली बार संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं को मिनी क्रूज और स्पीड बोट की सुविधा देने की योजना बनाई है। बता दें पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह के अनुसार, दिसंबर 2023 से यह सुविधा उपलब्ध है, लेकिन महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकेंगे। वहीं ख़ास बात ये है कि इसके श्रद्धालु इसके ज़रिए त्रिवेणी बोट क्लब से कुछ ही मिनटों में संगम स्नान के लिए पहुंच सकेंगे। पर्यटन विभाग के इस कदम का उद्देश्य श्रद्धालुओं के संगम स्नान को औ सरल बनाना है।

कितना होगा किराया

बोट क्लब के संचालक दीपक टंडन के अनुसार, वर्तमान में क्लब में 6 सिक्स सीटर स्पीड बोट, 2 थर्टी फाइव सीटर मिनी क्रूज और 2 रेस्क्यू बोट उपलब्ध हैं। वहीं स्पीड बोट का किराया 200 रुपये प्रति व्यक्ति या 2000 रुपये प्रति घंटा है, वहीं मिनी क्रूज का किराया 150 रुपये प्रति व्यक्ति और 5000 रुपये प्रति घंटा तक है। श्रद्धालु इन बोट्स को अपनी फैमिली के लिए पूरी तरह से बुक भी कर सकते हैं। सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मिनी क्रूज में महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए स्पेशल केबिन भी बनाया गया है।

इसके अलावा पर्यटकों के लिए यमुना की सैर और सुजावन देव मंदिर की यात्रा की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही साथ महाकुंभ के दौरान स्पीड बोट की संख्या में वृद्धि करने पर भी विचार हो रहा है।

यह भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा को SC से लगा झटका, अब नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

Tags

inkhabarMahakumbh 2025Mahakumbh 2025 NewsMahakumbh 2025 special facilityMini cruisePrayagraj Mahakumbh 2025prayagraj newsPreparation for Mahakumbh 2025Speed Boat
विज्ञापन