Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अयोध्या में भीषण गर्मी से परेशान हैं श्रद्धालु, किए गए ये खास इंतजाम

अयोध्या में भीषण गर्मी से परेशान हैं श्रद्धालु, किए गए ये खास इंतजाम

लखनऊ: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के तहत मंदिर प्रबंधन ने छाया उपलब्ध कराने सहित कई व्यवस्थाएं की हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में इसी साल 22 जनवरी को भव्य-नव्‍य मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई और तब से लाखों की […]

Advertisement
Ayodhya Heat Wave
  • May 31, 2024 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के तहत मंदिर प्रबंधन ने छाया उपलब्ध कराने सहित कई व्यवस्थाएं की हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में इसी साल 22 जनवरी को भव्य-नव्‍य मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई और तब से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं.

प्रकाश गुप्ता ने क्या कहा?

इस समय श्रद्धालु भीषण गर्मी का भी सामना कर रहे हैं. वहीं इस संबंध में राम मंदिर ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि गर्मी अपने चरम पर है और लगभग 50 डिग्री के पास तापमान पहुंच रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए 500 से अधिक कुर्सियों वाला एक सहायता केंद्र स्थापित किया गया है. सहायता केंद्र में बड़े कूलर सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भीषण गर्मी के बीच कतारों में खड़े श्रद्धालुओं को ठंडा पानी और ओआरएस भी उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को कतार में कम से कम समय बिताना पड़े. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की हैं. वहीं भीषण गर्मी की स्थिति से प्रभावित श्रद्धालुओं की सहायता के लिए जिला अस्पताल के चिकित्सकों को तैयार रहने को कहा गया है.

एयरपोर्ट पर इस लड़की ने अपने डांस से चढ़ाया लोगों का पारा, देखते ही गुस्साए लोग

Advertisement