Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘मौसमे-बहार मरहमे खुशी लाई है’, देवेंद्र फडणवीस बने CM तो खुशी से बहकने लगी पत्नी अमृता, वीडियो शेयर कर लिखा प्यार भरा शेर

‘मौसमे-बहार मरहमे खुशी लाई है’, देवेंद्र फडणवीस बने CM तो खुशी से बहकने लगी पत्नी अमृता, वीडियो शेयर कर लिखा प्यार भरा शेर

अमृता ने इंस्टाग्राम पर देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने का वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, पलट के आई हूँ शाखों पे खुशबुएँ लेकर, ख़िज़ाँ की ज़द का अब ग़म नहीं , मौसमे-बहार मरहमे ख़ुशी लाई है !

Advertisement
Devendra Fadnavis wife Amrita Fadnavis
  • December 6, 2024 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबईः देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं। 5 दिसंबर को फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ऐसा करने वाले वे पहले बीजेपी नेता हैं। देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने से अगर कोई सबसे ज्यादा खुश है तो वो हैं उनकी पत्नी अमृता फडणवीस। अमृता ने देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेने का वीडियो शेयर किया और कुछ ऐसा लिखा जो हर जगह वायरल हो गया।

पति के लिए लिखा शेर

दरअसल, अमृता ने इंस्टाग्राम पर देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने का वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, पलट के आई हूँ शाखों पे खुशबुएँ लेकर, ख़िज़ाँ की ज़द का अब ग़म नहीं , मौसमे-बहार मरहमे ख़ुशी लाई है ! अपने भाऊ और वाहिनी पर प्यार बरसाने के लिए महाराष्ट्र का तहे दिल से शुक्रिया! मैं आपकी वाहिनी के तौर पर सेवा करने और सकारात्मक बदलाव लाने के मिशन में अपनी भूमिका पूरी क्षमता से निभाऊंगी।

धैर्य और दृढ़ता हैं सफलता का कारण

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए अमृता ने फडणवीस की राजनीतिक सफलता के लिए धैर्य और दृढ़ता को मुख्य कारण बताया और कहा कि उन्हें खुशी है कि देवेंद्र फडणवीस छठी बार विधायक बने हैं और तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, लेकिन सरकार के जनादेश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास है। उन्होंने कहा, ‘धैर्य और दृढ़ता ही मुख्य गुण हैं, जिन्होंने देवेंद्र फडणवीस को इस मुकाम तक पहुंचाया है।’

अमृता फडणवीस ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने (फडणवीस) बहुत मेहनत की है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह आगे भी ऐसा ही करेंगे। मुझे उम्मीद है कि उन्होंने पहले जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, उनका मजबूती से क्रियान्वयन होगा। मैं उन्हें बधाई देती हूं।

ये भी पढ़ेंः- बचपन के हिंदी टीचर से संसद में मिले राहुल-प्रियंका, यादगार पलों को किया शेयर देंखे…

मैचिंग आउटफिट में दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक, तलाक की अफवाहें निकली झूठी!

Advertisement