अमृता ने इंस्टाग्राम पर देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने का वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, पलट के आई हूँ शाखों पे खुशबुएँ लेकर, ख़िज़ाँ की ज़द का अब ग़म नहीं , मौसमे-बहार मरहमे ख़ुशी लाई है !
मुंबईः देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं। 5 दिसंबर को फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ऐसा करने वाले वे पहले बीजेपी नेता हैं। देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने से अगर कोई सबसे ज्यादा खुश है तो वो हैं उनकी पत्नी अमृता फडणवीस। अमृता ने देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेने का वीडियो शेयर किया और कुछ ऐसा लिखा जो हर जगह वायरल हो गया।
दरअसल, अमृता ने इंस्टाग्राम पर देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने का वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, पलट के आई हूँ शाखों पे खुशबुएँ लेकर, ख़िज़ाँ की ज़द का अब ग़म नहीं , मौसमे-बहार मरहमे ख़ुशी लाई है ! अपने भाऊ और वाहिनी पर प्यार बरसाने के लिए महाराष्ट्र का तहे दिल से शुक्रिया! मैं आपकी वाहिनी के तौर पर सेवा करने और सकारात्मक बदलाव लाने के मिशन में अपनी भूमिका पूरी क्षमता से निभाऊंगी।
पलट के आई हूँ शाखों पे खुशबुएँ लेकर,
ख़िज़ाँ की ज़द का अब ग़म नहीं ,
मौसमे-बहार मरहमे ख़ुशी लाई है !Thanks #Maharashtra for wholeheartedly showering your love on your भाऊ & वहिनी !
I will perform my role as your वहिनी to the best of my abilities- with a mission to serve &… pic.twitter.com/OVTAbLSKd7— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) December 5, 2024
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए अमृता ने फडणवीस की राजनीतिक सफलता के लिए धैर्य और दृढ़ता को मुख्य कारण बताया और कहा कि उन्हें खुशी है कि देवेंद्र फडणवीस छठी बार विधायक बने हैं और तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, लेकिन सरकार के जनादेश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास है। उन्होंने कहा, ‘धैर्य और दृढ़ता ही मुख्य गुण हैं, जिन्होंने देवेंद्र फडणवीस को इस मुकाम तक पहुंचाया है।’
अमृता फडणवीस ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने (फडणवीस) बहुत मेहनत की है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह आगे भी ऐसा ही करेंगे। मुझे उम्मीद है कि उन्होंने पहले जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, उनका मजबूती से क्रियान्वयन होगा। मैं उन्हें बधाई देती हूं।
ये भी पढ़ेंः- बचपन के हिंदी टीचर से संसद में मिले राहुल-प्रियंका, यादगार पलों को किया शेयर देंखे…
मैचिंग आउटफिट में दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक, तलाक की अफवाहें निकली झूठी!