Inkhabar logo
Google News
लैंडफॉल के बाद तबाही मचा रहा विनाशकारी तूफान 'दाना', 120KM की रफ्तार, भारी बारिश, उजड़े कई घर

लैंडफॉल के बाद तबाही मचा रहा विनाशकारी तूफान 'दाना', 120KM की रफ्तार, भारी बारिश, उजड़े कई घर

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ओडिशा के तट से टकरा गया है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में काफी बारिश हो रही है. तेज़ हवाएँ चल रही हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD) के मुताबिक, ‘दाना’ का भूस्खलन शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है. IMD ने कहा कि तूफान पिछले छह घंटों में 15 KM प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा और फिर केंद्रपाड़ा जिले के भितरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच पहुंच गया. इस दौरान हवा की स्पीड करीब 120 KM प्रति घंटा थी.

कई इलाकों में तेज हवाएं

‘दाना’ आने के बाद ओडिशा के कई इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश जारी है. इसके चलते कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं. सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस विनाशकारी तूफान का असर पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल रहा है.इस इलाके में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. शुक्रवार सुबह जब चक्रवात ‘दाना’ ओडिशा के तट से टकराया तो उसकी गति 120 KM प्रति घंटा थी.

IMD ने बताया-

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 10 KM प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. आज यानी शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे इसने ओडिशा के उत्तरी तटीय इलाके में दस्तक दी. इसका केंद्र भद्रक जिले में धामरा से लगभग 20 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम और हबलीखाती नेचर कैंप (भितरकनिका) से 40 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम में था. भूस्खलन का सिलसिला अगले 1-2 घंटे तक जारी रहेगा. इसके उत्तरी ओडिशा में पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. आज सुबह यानि 25 अक्टूबर को यह धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. इस समय ऊंची लहरें उठ रही हैं. इससे तटीय इलाकों में दो-तीन किलोमीटर तक पानी पहुंच सकता है. अगले 24 घंटे तक अतिरिक्त सुरक्षा बरतने की सलाह दी गई है.

इसरो ने कहा-

ISRO ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा चुका है. इसरो के EOS-06 और INSAT-3DR उपग्रह 20 अक्टूबर से तूफान की निगरानी कर रहे हैं. आपदा प्रबंधन प्रयासों में सहायता के लिए वास्तविक समय डेटा प्रदान करना। तूफान की आशंका के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अधिकारियों ने लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. स्कूल बंद कर दिए गए हैं. 400 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं.

Also read…

New CJI: जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के अगले चीफ जस्टिस, 11 नवंबर से संभालेंगे पद

Tags

cyclonic storm 'Dana'Heavy RainIMD Updateinkhabarinkhabar latest newsISRO UpdateLandslideNorthern OdishaOdishapeed of 120KMstorm 'Dana'today inkhabar hindi newswest bengal
विज्ञापन