प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज छठा दिन है। अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना जारी है। महाकुंभ में कई ऐसे बाबा हैं जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, उसमें से एक IIT वाले बाबा हैं। IIT बाबा इन दिनों छाये हुए हैं। आईआईटी बॉम्बे से पढ़ने के बाद उन्होंने अपनी 36 लाख की सालाना पैकेज छोड़ दी और संन्यास ले लिया। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में इस्लाम पर हमला बोला है।
आईआईटी वाले बाबा ने कहा कि इस्लाम को खत्म कर देना चाहिए। मुझे मुस्लिमों से दिक्कत नहीं है क्योंकि उसमें भी कई लोग हैं लेकिन इस्लाम का खत्म होना जरूरी है। इस्लामिक विचारधारा खत्म होनी चाहिए, यह लोगों के बीच नफरत फैलाती है। ये लोग खुद तो दूसरे धर्म से नफरत करते हैं और फिर ज्ञान देने लगते हैं कि भाई तू शांति में रहा कर। हमारे वाले को तोड़ने की कोशिश मत करो। जब उन्हें तोड़ने की बात आती है तो ये लोग शांति की बात करने लगते हैं। मुस्लिम लोग विक्टिम कार्ड और प्रेशर कार्ड दोनों खेलते हैं।
आपको बता दें कि IIT वाले बाबा अभय सिंह ने महाकुंभ छोड़ दिया है। वो कहां गए हैं, किसी को नहीं मालूम। उनके माता-पिता उनसे मिलने आश्रम पहुंचे थे, उससे पहले ही वो आश्रम छोड़कर चले गए। IITian बाबा हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम कर्ण सिंह हैं, जो पेशे से एडवोकेट रह चुके हैं। IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने के बाद अभय ने कुछ दिन नौकरी की और फिर अचानक से गायब हो गए। महाकुंभ में वो चर्चा में आये तो मां-बाप को पता चला लेकिन वहाँ से भी वो निकल गए।
संभल में मारे गए मुसलमान को शहीद का दर्जा ? पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो वायरल