6 बेटे-बेटियां रहने के बावजूद भी अकेली रहती थी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला, घर में मिला जला हुआ शव

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके से इन दिनों एक हैरान कर वाला मामला सामने आया है. यहां किसी कारणवश एक घर में आग लगने की वजह से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बीते रविवार के दिन मोहन गार्डन थाने में झुलसने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक […]

Advertisement
6 बेटे-बेटियां रहने के बावजूद भी अकेली रहती थी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला, घर में मिला जला हुआ शव

Deonandan Mandal

  • April 18, 2023 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके से इन दिनों एक हैरान कर वाला मामला सामने आया है. यहां किसी कारणवश एक घर में आग लगने की वजह से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बीते रविवार के दिन मोहन गार्डन थाने में झुलसने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद मृतक की पहचान 80 वर्षीय कस्तूरी के रूप में हुई है।

घर में अकेली रहती थी कस्तूरी

इस संबंध में द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम ने देखा कि आवासीय इमारत की एक फ्लैट में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से झुलसी हुई बेहोशी की हालत में पड़ी थी। डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि वह दिल्ली नगर निगम की सेवानिवृत्त कर्मचारी थीं और उस फ्लैट में वह अकेली रह रही थी। फॉरेंसिक टीम ने उस फ्लैट में जले हुए सभी सामान का निरीक्षण किया. फिलहाल पूछताछ चल रही है।

अलग-अलग जगहों पर रहते हैं महिला के बच्चे

जांच में पता चला कि उस फ्लैट में अकेली रहने वाली कस्तुरी के 3 बेटे और 3 बेटियां हैं. कस्तुरी के सभी बच्चे शहर के अलग-अलग जगहों पर रहते हैं. बीते रविवार के दिन उसके परिजन उससे मिलने आए और कस्तुरी को बेहोशी की हालत में देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि घर की फॉरेंसिक जांच के बाद पता चलेगा कि किस वजह से आग लगी थी. अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीमों को भी मौके पर भेजा गया. प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि उस फ्लैट में दुर्घटनावश आग लग गई थी।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement