नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके से इन दिनों एक हैरान कर वाला मामला सामने आया है. यहां किसी कारणवश एक घर में आग लगने की वजह से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बीते रविवार के दिन मोहन गार्डन थाने में झुलसने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद मृतक की पहचान 80 वर्षीय कस्तूरी के रूप में हुई है।
इस संबंध में द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम ने देखा कि आवासीय इमारत की एक फ्लैट में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से झुलसी हुई बेहोशी की हालत में पड़ी थी। डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि वह दिल्ली नगर निगम की सेवानिवृत्त कर्मचारी थीं और उस फ्लैट में वह अकेली रह रही थी। फॉरेंसिक टीम ने उस फ्लैट में जले हुए सभी सामान का निरीक्षण किया. फिलहाल पूछताछ चल रही है।
जांच में पता चला कि उस फ्लैट में अकेली रहने वाली कस्तुरी के 3 बेटे और 3 बेटियां हैं. कस्तुरी के सभी बच्चे शहर के अलग-अलग जगहों पर रहते हैं. बीते रविवार के दिन उसके परिजन उससे मिलने आए और कस्तुरी को बेहोशी की हालत में देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि घर की फॉरेंसिक जांच के बाद पता चलेगा कि किस वजह से आग लगी थी. अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीमों को भी मौके पर भेजा गया. प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि उस फ्लैट में दुर्घटनावश आग लग गई थी।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन के लिए…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…