मुंबई: महाराष्ट्र में एक अलग तरह की सियासी गर्मी देखने को मिल रही है जहां डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक महिला डिजाइनर पर उन्हें धमकी देने और उनसे रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. अब ब्लैकमेल करने वाली डिज़ाइनर को कोर्ट ने 21 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में […]
मुंबई: महाराष्ट्र में एक अलग तरह की सियासी गर्मी देखने को मिल रही है जहां डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक महिला डिजाइनर पर उन्हें धमकी देने और उनसे रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. अब ब्लैकमेल करने वाली डिज़ाइनर को कोर्ट ने 21 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि गुरुवार (16 मार्च) की शाम महिला डिज़ाइनर को गिरफ्तार कर लिया गया था. डिप्टी सीएम की पत्नी को धमकाने वाली इस डिजाइनर का नाम अनिष्का अनिल जयसिंघानी है जिसे अब कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
Amruta Fadnavis vs Mumbai designer case | Accused Aniksha Jaisinghani remanded to police custody till March 21
— ANI (@ANI) March 17, 2023
दरअसल आरोप है कि अनिक्षा नाम की एक महिला के अप्रत्यक्ष रूप से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को धमकी दी, साजिश रची और 1 करोड़ की रिश्वत मांगी थी. इसी धमकी के बाद अमृता ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. संबंधित आरोपी महिला 16 महीने अमृता के संपर्क में आई थी. अमृता फडणवीस को आरोपी महिला और उसके पिता ने एक अपराध में मदद मांगने वाले सट्टेबाजों के बारे में जानकारी देने पहुंचे थे. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस का भी बयान सामने आया है. उन्होंने इसके पीछे राजनीतिक साजिश होने का शक जताया है. अब पुलिस ने आरोपी डिजाइनर को गिरफ्तार कर लिया है. अब आरोपी महिला से सवाल जवाब होने वाले हैं जिससे इस केस की आगे की दिशा तय होगी.
अमृता फडणवीस के बयान के अनुसार अनिष्का नाम की डिजाइनर ने उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी और अपने पिता पर चल रहे केस को खत्म कराने के लिए एक करोड़ रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की। डिप्टी सीएम की पत्नी ने आगे कहा कि आरोपी महिला उनसे पिछले 16 महीनें से संपर्क में थी। इसके अलावा उसने कुछ सटोरियों की भी जानकारी दी थी, जिनके माध्यम से उसने पैसा कमाने की पेशकश की थी।
इसके बाद 18-19 फरवरी को अमृता फडणवीस के मोबाइल पर कई वीडियो क्लिप, वॉइस नोट और कई सारे मैसेज आने लगे जिससे परेशान होकर अमृता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही एफआईआर में अनिष्का द्वारा भेजे गए चैट्स का भी जिक्र किया गया है। जिनकी जांच अब मुंबई पुलिस कर रही है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद