Advertisement

Buxar Violence: किसानों की पिटाई को तेजस्वी ने बताया ‘टेक्निकल’ मामला! BJP हुई हमलावर

पटना : आज बक्सर के चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्लांट के लिए जमीन को लेकर जो बवाल हुआ उससे बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. दरअसल थर्मल पावर प्लांट बनाने के लिए सरकार ने किसानों की जमीन ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 9 मार्च 2019 को इस पावर […]

Advertisement
Buxar Violence: किसानों की पिटाई को तेजस्वी ने बताया ‘टेक्निकल’ मामला!  BJP हुई हमलावर
  • January 11, 2023 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : आज बक्सर के चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्लांट के लिए जमीन को लेकर जो बवाल हुआ उससे बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. दरअसल थर्मल पावर प्लांट बनाने के लिए सरकार ने किसानों की जमीन ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 9 मार्च 2019 को इस पावर प्लांट का शिलान्यास किया था. इसकी लागत 11000 करोड़ होने जा रही है जो तैयार होने के बाद यहां 1320 मेगावाट का विघुत का उत्पादन करेगा. इसका कुल 85 फीसद हिस्सा बिहार को दिया जाएगा.

आधी रात घर में घुसी पुलिस

सरकार ने इसके लिए 309 किसानों की भूमि की अधिसूचना निकालकर लगभग 137 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया था. अब इसी जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था. आलम ये था कि पुलिस ने आधी रात को घरों में घुसकर किसान और उनके परिवार के सदस्यों को पीटा. इसके बाद आंदोलनरत किसान उग्र होकर पुलिस के वज्र वाहन को फूंक दिया था. पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी.

तेजस्वी यादव ने बताया टेक्निकल मामला

जब इस मामले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उनका जवाब सुनने वाला था. उन्होंने मीडिया को बताया कि यह तो एक टेक्निकल मामला है और वो इसकी जांच करवाएंगे। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वह खुद ही इस पूरे मामले की जानकारी लेकर कुछ कह पाएंगे.

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार ने साधा निशाना

इस पिटाई को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने निंदा की है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किये है और कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि क्या यही जनता का राज है? वह ये भी बताए कि उनकी पुलिस जनता की रक्षा के लिए है या रात के समय घर में घुसकर किसानों के परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट करने के लिए?’ इसके अलावा उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को भी घेरा और कहा कि किसानों को लेकर बिहार में हालत ये हो गए हैं कि किसान विरोधी नीतीश सरकार अपनी पुलिस से किसानों के साथ-साथ उनके परिवार वालों की भी पिटाई करवा रहे हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement