नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में कुछ महीने के बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है और कुछ दिन पहले टीएस सिंह देव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल है. आज दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह […]
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में कुछ महीने के बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है और कुछ दिन पहले टीएस सिंह देव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल है. आज दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने मुलाकात की. डिप्टी सीएम ने बताया कि सिंधिया से अंबिकापुर और बिलासुपर एयरपोर्ट को लेकर चर्चा हुई.
डीजीसीए ने सरगुजा में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के 67 बिंदुओं को पूरा करने का निर्देश दिया था. इस एयरपोर्ट पर लगभग काम पूरा हो चुका है. केंद्रिय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मंत्रालय में रिपोर्ट प्रस्तुत हो जाने के बाद जल्द ही सेवाओं शुरू हो जाएगी. डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने केंद्रीय मंत्री से अंबिकापुर से सीधे रायपुर, रांची, वाराणसी और दिल्ली से सीधे विमान सेवाएं देने का आग्रह किया है.
गतदिवस, दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी से मुलाकात कर अंबिकापुर और बिलासपुर के एअरपोर्ट के सम्बन्ध में विषेश चर्चा की।
सरगुजा के दरिमा में स्थित मां महामाया एअरपोर्ट के लिए इससे पूर्व डीजीसीए (DGCA) द्वारा 67 बिंदुओं के मापदंड पूरा करने का निर्देश… pic.twitter.com/Y55Z8w1DII
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) July 11, 2023