लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज यानी 9 जून को मिर्जापुर के दौरे पर थे. वहां उन्होंने विंध्याचल मंदिर में दर्शन किए और विंध्य कॉरिडोर के हो रहे निर्माण का जायजा लिया और कहा कि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो जाएगा.
डिप्टी सीएम दर्शन ने करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों को शरण देती है. इनके राज्य में प्रदेश पर गुंड़ों और माफियाओं का राज चलता था प्रदेश की जनता का बुरा हाल था. वहीं कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जो बयान दिया है मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. मौजूदा समय में कांग्रेस के नेताओं को भारत का विरोध करने का रोग लग गया है. केशव मौर्या ने आगे कहा की बीजेपी सरकार में सीएम योगी जी सबको साथ लेकर चल रहे है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में सभी अपराधी प्रदेश छोड़ के भाग गए है. डबव इंजन की सरकार की वजह से प्रदेश का तेजी विकास हो रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का तेजी से विकास हो रहा है. मौजूदा समय में भारत 5 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है.
देश की क्षेत्रीय स्तर की जितनी भी पार्टियां है ये 1990 के आसपास अस्तित्व में आई. उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा , बिहार में जेडीयू और आरजेडी, पश्चिम बंगाल में टीएमसी, तमितनाडु में एआईएडीएमके और डीएमके, कर्नाटक में जेडीएस, तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में छोटी पार्टियों के दबदबा है.
उत्तर प्रदेश में बसपा का दबदबा था. बसपा की मुखिया मायावती हैं वे उत्तर प्रदेश की कई बार सीएम भी रह चुकी है लेकिन पिछली साल यानी 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था. वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटों पर संतोष करना पड़ा था वहीं बीजेपी ने 250 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं 2019 लोकसभा चुनाव की बात करे तो बीजेपी को 60 से अधिक सीटों पर जीत मिली थी. उत्तर प्रदेश में बीजेपी का जनाधार बढ़ने से सपा और बसपा पर अस्तित्व का संकट आ गया है.
यूपी: मिर्जापुर में ट्रॉली और बाइक की भीषण टक्कर, चार की मौत
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…