Pakistan: पंजाब प्रांत में स्थिति काबू करने के लिए अतिरिक्त सेना की हुई तैनाती, लाहौर पुलिस स्टेशन पर हमला

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से देश का माहौल बहुत खराब है. पाकिस्तान में लगातार इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाक हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया गया.

अल-कादिर ट्रस्ट मामले में हुए गिरफ्तार

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी गिरफ्तारी के बाद से पूरे पाक में धारा 144 लगा दी गई थी. इनको अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है. पाक में सबसे ज्यादा प्रदर्शन पंजाब प्रांत में देखने को मिल रहा है, यहां पर स्थिति को काबू करने के लिए सेना की तैनाती की गई है.

1000 प्रदर्शनकारियों को किया अरेस्ट

इस समय पकिस्तान के पंजाब प्रांत में 1000 के करीब प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर हिंसक प्रदर्शन करने का आरोप है जिसकी चपेट में आने से अब तक कुल 130 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं. वहीं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बिगड़े हालातों पर काबू पाने के लिए सेना को तैनात किया गया है.

लाहौर में पुलिस स्टेशन पर हमला

इमरान खान की गिरफ्तारी पर चल रहे बवाल के बीच लाहौर पुलिस का कहना है कि पीटीआई के समर्थकों ने शदमान पुलिस स्टेशन पर हमला किया है. पुलिस स्टेशन का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त हो गया है जहां अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में हमलावर यहां पहुंचे थे और उन्होंने पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया.

पाकिस्तान सेना ने कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना को तैनात कर दिया है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही यहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

Tags

" Pakistan Latest News"" Punjab News"Imran Khanimran khan breaking newsimran khan latest newsimran khan newspakistan breaking newspakistan news
विज्ञापन