देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देवरिया जिले के एक पंचायत ऑफिस की खस्ता हालत को उजागर किया गया है. दरअसल बीते शुक्रवार जिले के 48 ग्राम पंचायतों में लगी चौपाल में अफसरों ने फरियाद सुनकर समस्या का त्वरित निदान किया था. इस दौरान […]
देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देवरिया जिले के एक पंचायत ऑफिस की खस्ता हालत को उजागर किया गया है. दरअसल बीते शुक्रवार जिले के 48 ग्राम पंचायतों में लगी चौपाल में अफसरों ने फरियाद सुनकर समस्या का त्वरित निदान किया था. इस दौरान सदर विकास खंड के बरवा ग्राम में आयोजित प्रथम ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी ने जन समस्याओं की सुनवाई की. इसके बाद जिलाधिकारी ने नए पंचायत भवन का निरीक्षण किया था.
निरीक्षण के समय भवन की खिड़की खोली तो फाटक हाथ में आ गया। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. पंचायत ऑफिस का हाल देखते हुए डीएम ने पंचायत सचिव को निलंबित, रोजगार सेवक की सेवा समाप्त की है. इसके अलावा ADO पंचायत पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. घटिया वर्कमैनशिप एवं फिनिशिंग की जांच के लिए जिलाधिकारी ने तकनीकी समिति गठित की है.
दरअसल जब पंचायत भवन का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने पंचायत भवन की खिड़की पकड़ी तो वह टूटकर उनके हाथ में आ गई. डीएम ने बताया कि प्रथमदृष्टया पंचायत भवन के निर्माण की घटिया गुणवत्ता देखने को मिली है. साल 2020 में इस भवन को 10.71 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था. इतनी लागत में बने नवीन पंचायत भवन की खराब गुणवत्ता पर उन्होंने अब एडीओ पंचायत तथा पंचायत सेक्रेटरी को कड़ी फटकार लगाई।
चौपाल में डीएम साहब ने कहा कि ग्राम स्तर की समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर ही करना ग्राम चौपाल का मुख्य उद्देश्य है. इसके अलावा ग्रामीणों ने पंचायत भवन तक आने वाले मार्ग को पिच मार्ग के रूप में विकसित करने की मांग भी की है. इस दौरान किसान सम्मान निधि, अंत्योदय कार्ड,मनरेगा, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, स्कूल, आंगनबाड़ी आदि से संबंधित शिकायतें भी की गईं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार