Inkhabar logo
Google News
देवबंद: बच्चों से भरी स्कूल बस पर फायरिंग के बाद मचा हड़कंप, मौके से फरार अपराधी

देवबंद: बच्चों से भरी स्कूल बस पर फायरिंग के बाद मचा हड़कंप, मौके से फरार अपराधी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक स्कूल बस पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी हैं। इस घटना के दौरान बस में 18 से 20 छात्र सवार थे, जो गोलीबारी के बाद सहम गए। ड्राइवर की सतर्कता से सभी छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया। बस पर गोली लगने के निशान पाए गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

➡️#थाना_देवबन्द क्षेत्रान्तर्गत एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर स्कूली बस पर फायरिंग कर दी, जिसमें बस ड्राइवर की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में #SPRA_SRR द्वारा दी गयी #बाईट@Uppolice@dgpup pic.twitter.com/NujU6lotoX

— Saharanpur Police (@saharanpurpol) August 24, 2024

पांच हमलावर

यह घटना सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस की है, जो छुट्टी के बाद छात्रों को घर छोड़ने जा रही थी। वहीं जब बस मकबरा गांव के पास पहुंची, तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच हमलावरों ने अचानक बस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां बस के बोनट और बॉडी में जा धंसीं। गोलीबारी के कारण छात्रों के बीच चीख-पुकार मच गई, गनीमत रही कि कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

मुकदमा दर्ज

घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और बस ड्राइवर के साथ-साथ छात्रों के परिजन तुरंत कोतवाली पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बस ड्राइवर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस द्वारा हमलावरों की तलाश जारी है और बस में सवार सभी छात्र सुरक्षित हैं। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, जबकि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गई है।

यह भी पढ़ें: आप का दावा: केजरीवाल को जेल में रखने की साजिश रच रही है सीबीआई

Tags

Crimedeobanddeoband newsfiringFiring on school businkhabarSaharanpurschool busup newsuttar pradesh
विज्ञापन