नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे और शीतलहर का दौर जारी है। घने कोहरे के कारण सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी होने के साथ-साथ अब एयरपोर्ट पर भी इसका असर दिख रहा है। दृश्यता कम होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट की कई सारी फ्लाईट प्रभावित हुई हैं।
आज सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। जिसके कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इसके अलावा खराब मौसम की वजह से और भी 15 विमानों के समय में देरी हुई है।
देश के पहाडी इलाकों में पड़ रही बर्फबारी के चलते मैदानी राज्यों में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज सुबह दिल्ली-एनसीआर समेट पूरे उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिला है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगभग 2 डिग्री सेल्सियस का बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने एक राहत की बात बताई है, दरअसल 10 जनवरी के बाद सर्दी से राहत मिलने की संभावना जताई गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने बताया कि इस बार सर्दी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। राजधानी के सफदरजंग इलाके में इस बार 1.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यह इस बार की सर्दी का सबसे कम तापमान है।
हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में रेड अलर्ट जबकि राजस्थान और बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा भी देखने को मिलेगा।
Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर से धीमी हुई दिल्ली एनसीआर की रफ्तार, IMD ने जारी किया अलर्ट
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…