दिल्ली में डरा रहा डेंगू… 22 जुलाई तक 190 केस आए सामने

नई दिल्ली: बारिश और बाढ़ ने पहले ही दिल्ली की मुसीबत बढ़ा दी है अब डेंगू का खतरा अभी राजधानी के लोगों पर मंडरा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 जुलाई तक डेंगू के 190 मामले दर्ज़ किए गए हैं. साल 2018 के बाद से ये मामले सबसे अधिक हैं. दिल्ली नगर निगम की […]

Advertisement
दिल्ली में डरा रहा डेंगू… 22 जुलाई तक 190 केस आए सामने

Riya Kumari

  • July 25, 2023 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बारिश और बाढ़ ने पहले ही दिल्ली की मुसीबत बढ़ा दी है अब डेंगू का खतरा अभी राजधानी के लोगों पर मंडरा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 जुलाई तक डेंगू के 190 मामले दर्ज़ किए गए हैं. साल 2018 के बाद से ये मामले सबसे अधिक हैं. दिल्ली नगर निगम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इसी अवधि में मलेरिया के 61 मामले भी दर्ज़ किए गए हैं जिसने दिल्लीवासियों की चिंता और बढ़ा दी है.

पिछले साल आए थे इतने मामले

वहीं शनिवार यानी 22 जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के 187 नए मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार जुलाई महीने में अब तक सबसे अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं जिनकी संख्या 65 है. जून की बात करें तो दिल्ली में 40 डेंगू के नए मरीज सामने आए थे. वहीं मई महीने में ये आंकड़ा केवल 23 ही था. पिछले साल की बात करें तो 1 जवारी से लेकर 15 जुलाई के बीच 159 डेंगू के मरीज सामने आए थे. इससे पिछले साल यानी 2021 की बात करें तो दिल्ली में डेंगू के 47 मामले सामने आए थे. साल 2020 में ये आंकड़ा केवल 26 था हालांकि इससे पिछले साल 2019 में 34 डेंगू के मामले सामने आए थे. 2018 में इस अवधि के दौरान 49 डेंगू के मरीज सामने आए थे.

मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा ये

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है जहां शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली में इस साल कई इलाकों में बाढ़ आई है जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आशंका है कि आने वाले समय में डेंगू के और भी मरीज सामने आ सकते हैं.
दिल्ली मेयर ने आगे कहा कि संबंधित विभागों को मच्छरों के प्रजनन को रोकने और बाढ़ के पानी से छोड़े गए गाद और कीचड़ को साफ करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं.

Advertisement