लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डेंगू का प्रकोप तेज हो गया है. प्रदेश में हर दिन डेंगू के नए मरीज देखने को मिल रहे हैं. एक रोज पहले लखनऊ से डेंगू के 61 मामले मिले.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डेंगू का प्रकोप तेज हो गया है. प्रदेश में हर दिन डेंगू के नए मरीज देखने को मिल रहे हैं. एक रोज पहले लखनऊ से डेंगू के 61 मामले मिले. अब तक लखनऊ में कुल 789 केस मिल चुके हैं. इसके अलावा लखनऊ में मलेरिया के भी अब तक 425 मामले मिल चुके हैं. डेंगू-मलेरिया को रोकन के लिए लगातार प्रयास जारी हैं.
इस माममे में 1400 घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें कुल 12 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने को लेकर नोटिस जारी किया गया. जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने जनपद के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया.
क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ करने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई.
अपने घर के आस पास पानी को जमा न होने दे.
अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर एवं नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे.
प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले.
प्रत्येक सप्ताह बर्ड बाथ, फूलदान आदि में पानी बदले.
सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे.
फुल सिलिव्स कपड़े पहने.
बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह ले.