देहरादून: देश के कई पहाड़ी राज्य इस समय भारी बारिश और बारिश-बाढ़ के बाद की तबाही की मार झेल रहे हैं. इसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का नाम शामिल है जहां स्थिति बेहद दयनीय है. इस बीच उत्तराखंड में डेंगू के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है जहां पिछले 24 घंटों में राज्य […]
देहरादून: देश के कई पहाड़ी राज्य इस समय भारी बारिश और बारिश-बाढ़ के बाद की तबाही की मार झेल रहे हैं. इसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का नाम शामिल है जहां स्थिति बेहद दयनीय है. इस बीच उत्तराखंड में डेंगू के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है जहां पिछले 24 घंटों में राज्य से कुल 97 नए डेंगू केसेस सामने आए हैं. मंगलवार की बात करें तो उत्तराखंड के देहरादून में 16, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 19, पौड़ी गढ़वाल में 24, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में दो और चमोली से 6 मए डेंगू मामले सामने आए. हालांकि मौत का आंकड़ा स्थिर बना हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, बीते मंगलवार को डेंगू के देहरादून में 16, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 19, पौड़ी गढ़वाल में 24, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में दो और चमोली में छह नए मामले सामने आए. हालांकि इस दौरान डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं हुई है. बता दें, अब तक राज्य में कुल 14 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है और 1400 से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस दौरान सक्रिय मामले 344 हैं.
डेंगू के लक्षण मच्छर के डंक मारने के 3 से 4 दिन बाद सामने आने लगते हैं. इसके लक्षण सामने आने में अधिक वक्त भी लग सकता है. मच्छर के डंक मारने के बाद पूरे शरीर में दर्द शुरू हो जाता है. डॉक्टरों के कहने के मुताबिक एडीज मच्छर 3 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर नहीं उड़ पाता है. एडीज मच्छर इंसान को काटते वक्त खून चूसता है और खून में डेंगू वायरस छोड़ देता है. ऐसे लक्षण दिखने पर देरी ना करते हुए तुरंत डॉक्टरों से सलाह लेकर इलाज कराना चाहिए.