चंडीगढ़. पंजाब के तरनतारन शहर के एक चर्च में यीशु की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है. दरअसल, मंगलवार रात 12.30 बजे चार आरोपी चर्च में दाखिल गए और उन्होंने चर्च के बाहर लगी भगवान यीशू और मां मरियम की मूर्ति का सिर तोड़ दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने पादरी की कार में भी आग लगा दी. इस घटना से इलाके में बहुत तनाव है, बता दें तीन दिन पहले जंडियाला के पास गांव में ईसाइयों व निहंगों के बीच झड़प हुई थी.
ये पूरी घटना चर्च में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है, चर्च में जो 4 लोग दाखिल हुए थे उन्होंने गार्ड के सिर पर पिस्तौल रख उसकी बाजू को बांध दी थी. चर्च में बनी पहली मंजिल पर माता मरियम और भगवान यीशू की मूर्ति को तोड़ डाला, यह पूरी घटना CCTV में कैद है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपियों ने यीशु की मूर्ति का सिर अलग किया और उसे उठा कर साथ ले गए, जाते समय आरोपियों ने चर्च में खड़ी पादरी की कार में भी आग लगा दी.
इस घटना के विरोध में ईसाई धर्म के लोगों ने बुधवार सुबह पट्टी-खेमकरण राज्य मार्ग को बंद कर दिया है, धरने पर बैठे ईसाई इंसाफ और आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाते तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुँच गई है और लोगों को समझा-बुझा कर उनका धरना खत्म करवाने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है, रविवार को जंडियाला गुरु के गांव डडुआना में चल रहे ईसाई कार्यक्रम को निहंग सिखों ने रुकवा दिया था, इस दौरान निहंगों ने वहां तोड़फोड़ भी की थी, इस मामले में पुलिस ने 150 निहंग सिखों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…