Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: महरौली में अतिक्रमण हटाने पर जबरदस्त बवाल, पुलिस और लोगों के बीच झड़प

दिल्ली: महरौली में अतिक्रमण हटाने पर जबरदस्त बवाल, पुलिस और लोगों के बीच झड़प

नई दिल्ली: शुक्रवार (10 फरवरी) को दिल्ली के महरौली इलाके में DDA अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. गैरकानूनी निर्माण को गिराने के लिए बुलडोजर तैनात किया गया है. जो इस अतिक्रमण को गिराने का काम कर रहे हैं. इसके खिलाफ वहां के स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. दरअसल स्थानीय […]

Advertisement
दिल्ली: महरौली में अतिक्रमण हटाने पर जबरदस्त बवाल, पुलिस और लोगों के बीच झड़प
  • February 10, 2023 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शुक्रवार (10 फरवरी) को दिल्ली के महरौली इलाके में DDA अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. गैरकानूनी निर्माण को गिराने के लिए बुलडोजर तैनात किया गया है. जो इस अतिक्रमण को गिराने का काम कर रहे हैं. इसके खिलाफ वहां के स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. दरअसल स्थानीय लोग इस अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है. पुलिस और लोगों के बीच जमकर झड़प भी हुई. हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक हालात नियंत्रण में आ चुके हैं और स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है.

पुलिस सुरक्षा के बीच कार्रवाई

बता दें, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के बागवानी विभाग ने अतिक्रमण की ये कार्रवाई की है. शुक्रवार को पहले ही मौके पर विरोध की आशंका को देखती हुए पुलिस सुरक्षा तैनात कर ली गई थी. इस बीच इमारतों को गिराने का अभियान चलाया गया. जहां पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर झड़प देखने को मिली. शुरुआत में ही स्थानीय लोगों ने इस अतिक्रमण कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. हलांकि बाद में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच फिर झड़प देखी गई.

पुरातत्व पार्क की है जमीन

पुलिस अधिकारी ने बताया था कि जिस जमीन पर अतिक्रमण के तोड़फोड़ का कार्य चल रहा है वह महरौली पुरातत्व पार्क का ही एक भाग है. इस कारण ये जमीन विकास कार्य में बाधा बन रही है. डीडीए अधिकारियों ने पहले से ही इलाके में पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी थी जिससे झड़प की किसी भी घटना को टाला जा सके. इसके बाद भी स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. वह लगातार DDA की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. फ़िलहाल इमारतों को गिराने का अभियान जारी है.

 

कई एजेंसियों की है जमीन

जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में पहले से ही आक्रोश है. उन्होने शुक्रवार सुबह मीडिया को बताया कि डीडीए सुबह अपने अभियान में अंधेरिया मोड़ में औलिया मस्जिद के पास दो और तीन मंजिला इमारतों को झुग्गियों के साथ तोड़ रहा था. बता दें, जिस जगह पर कथित अतिक्रमण किया गया वह डीडीए, वक्फ बोर्ड और एएसआई समेत कई एजेंसियों की ही जमीन थी।

 

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement