हजारों का पार्सल लेकर डिलीवरी बॉय फरार, महंगी चीजें मंगवाने से पहले दो बार सोचे

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को एक महिला से 35,000 रुपये का पार्सल लेकर फरार होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना 18 सितंबर की है, जब एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए कूरियर सर्विस बुक की थी। इस कूरियर की डिलीवरी की जिम्मेदारी […]

Advertisement
हजारों का पार्सल लेकर डिलीवरी बॉय फरार, महंगी चीजें मंगवाने से पहले दो बार सोचे

Yashika Jandwani

  • September 22, 2024 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को एक महिला से 35,000 रुपये का पार्सल लेकर फरार होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना 18 सितंबर की है, जब एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए कूरियर सर्विस बुक की थी। इस कूरियर की डिलीवरी की जिम्मेदारी 28 वर्षीय डिलीवरी बॉय दीप चंद को सौंपी गई थी, लेकिन वह पार्सल लेकर गायब हो गया।

कौन है आरोपी

पुलिस के अनुसार, दीप चंद महिला के घर से पार्सल लेने आया था, लेकिन वह पार्सल को गंतव्य तक नहीं पहुंचा पाया। महिला ने बताया कि उसने दीप चंद को कई बार फोन और मैसेज किए, लेकिन उसकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब पार्सल नहीं पहुंचा, तो महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

किस इलाके की घटना

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और जांच के दौरान दीप चंद का पता लगाकर उसे शनिवार को जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया हुआ पार्सल बरामद किया। वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उससे पूछताछ जारी है।

कूरियर से पहले कई बार सोचेगी

इस घटना के बाद महिला काफी डरी हुई है। उसने बताया कि वह अब किसी भी कूरियर सर्विस का उपयोग करने से पहले कई बार सोचेगी। महिला ने कहा, “अगर दिल्ली जैसे बड़े शहर में इस तरह की घटना हो सकती है, तो छोटे शहरों में इस तरह की वारदातें होना तो आम बात होगी।” पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच जारी रखी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और लोगों का विश्वास फिर से बहाल हो सके।

यह भी पढ़ें: बिहार: मशहूर डॉक्टर के बेटे पर ठगी मामले में केस दर्ज, लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

Advertisement