Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिवाली के बाद बदल जाएगा दिल्ली का मौसम, इन राज्यों में बारिश के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

दिवाली के बाद बदल जाएगा दिल्ली का मौसम, इन राज्यों में बारिश के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

नई दिल्ली: दिल्ली NCR के लोगों के लिए अच्छी खबर है.बता दें साल खत्म होने में मात्र दो महीने बचे हैं. पिछले कई सालों से दिल्ली में अक्टूबर से सर्दी दस्तक दे रही थी. वहीं दिल्ली मौसम केंद के अनुसार दिल्ली का मौसम दिवाली के बाद बदलने वाला है. सर्दी का कहर दिवाली के बाद […]

Advertisement
Delhi Mausam
  • October 23, 2024 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली NCR के लोगों के लिए अच्छी खबर है.बता दें साल खत्म होने में मात्र दो महीने बचे हैं. पिछले कई सालों से दिल्ली में अक्टूबर से सर्दी दस्तक दे रही थी. वहीं दिल्ली मौसम केंद के अनुसार दिल्ली का मौसम दिवाली के बाद बदलने वाला है. सर्दी का कहर दिवाली के बाद ही शुरू होगा. यानी की अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. नवंबर के अंत तक जोरदार कोहरा दिल्ली में दस्तक देगी. वहीं सुबह और रात में सर्दी का आलम बना हुआ है.

इन राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. जिसके वजह से चक्रवाती तूफान भी आ सकता है. चक्रवाती तूफान का 24 अक्टूबर को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचने का अनुमान है. इस वजह से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में 23 से 25 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है. बता दें तमिलनाडु और कर्नाटक केरल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने अंडमान निकोबार, झारखंड, बिहार केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

 

बंगाल में भयंकर आपदा

पश्चिम बंगाल में चक्रवात तूफान की आशंका के बीच आईएमडी ने अलर्ट जारी की है कि ये चक्रवाती तूफान बंगाल के कई जिलों में विकराल रूप लेगा. ये तूफान 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच ओडिशा तट को पार कर बंगाल के तट पर पहुंच सकता है. चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चल सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि यह 24 अक्टूबर की रात को ओडिशा के तट के पास पहुंचेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल में होने वाली भव्य काली पूजा से पहले बंगाल में भयंकर आपदा आ सकती है.

 

Advertisement