नई दिल्ली: उत्तर भारत में इस समय कई राज्य भयंकर गर्मी का सामना कर रहे हैं जिसका असर दिल्ली पर भी देखने को मिल रहा है. सोमवार (22 मई) को राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूट गए जहां दिल्ली में पारा 46 डिग्री तक दर्ज़ किया गया. इन इलाकों में इतना रहा तापमान […]
नई दिल्ली: उत्तर भारत में इस समय कई राज्य भयंकर गर्मी का सामना कर रहे हैं जिसका असर दिल्ली पर भी देखने को मिल रहा है. सोमवार (22 मई) को राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूट गए जहां दिल्ली में पारा 46 डिग्री तक दर्ज़ किया गया.
सोमवार को राजधानी के लोगों का हाल गर्मी से बेहाल रहा जिसकी रिपोर्ट भी अब दिल्लीवासियों को हैरान कर रही है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम ताप 46.2 डिग्री दर्ज़ किया गया. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली के नजफगढ़ एरिया में पारा 46.2 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं नरेला और पीतमपुरा इलाके में भी गर्मी के कई रिकॉर्ड टूटे. दोनों ही इलाकों में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री रहा. आयानागर और पालम की बात करें तो वहाँ पारा 44.4 और 44.2 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह की गर्मी पड़ने और लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है.
.
मौसम विभाग के अनुसार, अभी 2 दिन ऐसी ही गर्मी बनी रहेगी। इसके बाद कल मंगलवार से शनिवार तक राजधानी दिल्ली में हल्की बरसात का दौर चलने का अनुमान हैं, जिससे निश्चित तौर पर कुछ राहत मिलेगी।
दूसरी ओर मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया है जिसमें इटावा, औरैया, जालौन, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. अगले दो दिनों के लिए भी इन इलाकों में लू चलने की आशंका जताई गई है.
यह भी पढ़ें:
2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा