Advertisement

Delhi : फरवरी में आएगा दिल्ली का बजट, सीएम केजरीवाल ने की पहली बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बजट की तैयारियों को लेकर शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों के साथ पहली बैठक की। इस अहम मीटिंग में उन्होंने दिल्ली की जनता की प्राथमिकताओं को लेकर मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श किया। उम्मीद है कि […]

Advertisement
Delhi : फरवरी में आएगा दिल्ली का बजट, सीएम केजरीवाल ने की पहली बैठक
  • January 7, 2024 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बजट की तैयारियों को लेकर शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों के साथ पहली बैठक की। इस अहम मीटिंग में उन्होंने दिल्ली की जनता की प्राथमिकताओं को लेकर मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श किया। उम्मीद है कि इस बार दिल्ली का बजट फरवरी के मध्य या फिर अंत तक आ जाएगा। आगामी बजट में शिक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर विशेष फोकस किए जाने की उम्मीद है।

सीएम ने की बैठक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी मंत्रियों को बजट की तैयारियां तेज करते हुए अपनी प्राथमिकताएं तय करने के निर्देश दिए हैं। अगले सप्ताह सीएम की अध्यक्षता में सभी मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें प्राथमिकताओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। ये बजट दिल्ली की जनता को कई बड़ी सौगात भी देने वाला होगा। कैंप ऑफिस में हुई मीटिंग में राजस्व मंत्री आतिशी, शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित अन्य मंत्री मौजूद रहे।

सभी हितधारकों के साथ होगी चर्चा

मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक में प्राथमिकताएं तय होने के बाद सरकार बजट को लेकर दिल्ली के सभी हितधारकों के साथ भी चर्चा करेगी और उनके सुझाव मांगेगी। साथ ही, सभी विधायकों से भी बजट पर सुझाव लिया जाएगा। इन सभी से मिले सुझावों का विश्लेषण किया जाएगा तथा जनहित में आए अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।

आतिशी पेश करेंगी बजट

आगामी वित्तीय वर्ष का बजट वित्त मंत्री आतिशी पेश करेंगी। बता दें कि केजरीवाल सरकार का ये 10वां बजट होगा। इससे पहले 2023-24 का बजट ‘‘साफ-सुंदर और आधुनिक’’ दिल्ली थीम पर आधारित था। बता दें जिसे तत्कालीन वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया था। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट 78,800 करोड़ रुपए का था। वहीं 2015 में दिल्ली का बजट सिर्फ 30,940 करोड़ रुपए का ही था।

Advertisement