Delhi Pollution: बहुत खराब श्रेणी में है दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स, कल से खुलेंगे 1 से 8वीं तक के स्कूल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है। दिवाली के बाद से ही यहां के आबोहवा में काफी बदलाव देखने को मिला है। मंगलवार यानी आज सुबह 6.00 बजे दिए गए आंकड़ों के अनुसार यहां पर एक्यूआई 321 दर्ज की गई जो की बहुत ही खराब श्रेणी में आती है। इसके अलावा नोएडा में 354 और गुरुग्राम में 326 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

रेड जोन में है गाजियाबाद

आज दिल्ली एनसीआर के लोग दम घोंटू हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं। अगर बात गाजियाबाद की करें तो यहां पर लगातार पोल्यूशन का स्तर खराब होता जा रहा है। यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 302 का दर्ज किया गया है। हालांकि बीते दिनों के मुकाबले पोल्यूशन के स्तर में थोड़ा सा सुधार जरूर देखा गया है पर अभी भी गाजियाबाद रेड जोन में बना हुआ है, जोकि बहुत ही खराब श्रेणी में आता है।

नोएडा की AQI में हुआ थोड़ा सुधार

इसके अलावा नोएडा की आबोहवा अब भी खराब है, जिसके कारण छोटे बच्चे और बुजुर्ग घर में रहने के लिए मजबूर है। नोएडा की AQI में अब पहले से थोड़ी सी सुधार है, जहा 500 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंच जाता था आज वो 300 तक हो गया है मगर चिंता अभी भी लगातार बनी हुई है। क्योंकि अच्छी हवा का मतलब एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से काफी नीचे होना चाइए।

कल से खुलेंगे 1 से 8वीं तक के स्कूल

बता दें कि दिल्ली प्रशासन ने कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के सारे स्कूल को 8 नवंबर तक बंद कर दिए थे। अब कल से फिर एक बार स्कूल खुल जाएंगे फिर देखना होगा कि जो एयर क्वालिटी इंडेक्स में आगे और कितना सुधार हो रहा है।

Tags

air pollutionair pollution delhiAir Pollution in Delhiair pollution in delhi solutiondelhidelhi air pollutiondelhi air pollution latest newsdelhi air pollution levelsDelhi Air QualityDelhi AQIdelhi ncr air pollutiondelhi pollutionDelhi Pollution newsdelhi pollution solutiondelhi pollution todaydelhi pollution voxDelhi-NCR Pollutionnew delhi air pollutionpollutionpollution delhipollution in delhipollution level in delhi
विज्ञापन