नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है। दिवाली के बाद से ही यहां के आबोहवा में काफी बदलाव देखने को मिला है। मंगलवार यानी आज सुबह 6.00 बजे दिए गए आंकड़ों के अनुसार यहां पर एक्यूआई 321 दर्ज की गई जो की बहुत ही खराब श्रेणी में आती है। इसके अलावा नोएडा में 354 और गुरुग्राम में 326 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
आज दिल्ली एनसीआर के लोग दम घोंटू हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं। अगर बात गाजियाबाद की करें तो यहां पर लगातार पोल्यूशन का स्तर खराब होता जा रहा है। यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 302 का दर्ज किया गया है। हालांकि बीते दिनों के मुकाबले पोल्यूशन के स्तर में थोड़ा सा सुधार जरूर देखा गया है पर अभी भी गाजियाबाद रेड जोन में बना हुआ है, जोकि बहुत ही खराब श्रेणी में आता है।
इसके अलावा नोएडा की आबोहवा अब भी खराब है, जिसके कारण छोटे बच्चे और बुजुर्ग घर में रहने के लिए मजबूर है। नोएडा की AQI में अब पहले से थोड़ी सी सुधार है, जहा 500 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंच जाता था आज वो 300 तक हो गया है मगर चिंता अभी भी लगातार बनी हुई है। क्योंकि अच्छी हवा का मतलब एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से काफी नीचे होना चाइए।
बता दें कि दिल्ली प्रशासन ने कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के सारे स्कूल को 8 नवंबर तक बंद कर दिए थे। अब कल से फिर एक बार स्कूल खुल जाएंगे फिर देखना होगा कि जो एयर क्वालिटी इंडेक्स में आगे और कितना सुधार हो रहा है।
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…