Delhi Pollution: अभी भी कम नहीं हो रहा दिल्ली का वायु प्रदूषण, कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी भी वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के एनसीआर इलाके में तापमान में लगातार गिरावट जारी है जिसके कारण लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। यहां की वायु गुणवत्ता में थोड़ी सुधार जरूर है लेकिन अभी भी ये काफी खराब है। कुछ जगहों पर तो एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।

सांस लेने में हो रही परेशानी

दिल्ली के एनसीआर इलाके के मौसम में थोड़ा सुधार जरूर हुआ है लेकिन कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई ‘गंभीर श्रेणी’ में बना हुआ है। यहां पर वायु प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी है।

इन इलाकों में इतने हैं एक्यूआई

दिल्ली के दिल्ली के जहांगीरपुरी में 356, सोनिया विहार में 333, आनंद विहार में 326, वजीरपुर में 322, विवेक विहार में 318, नोएडा सेक्टर 62 में 314, अशोक विहार में 311, गुरुग्राम के NISE ग्वाल पहाड़ी में 305, , विकास सदन में 302 और गाजियाबाद के वसुंधरा में 273 AQI है।

Tags

air pollutionair pollution delhiAir Pollution in Delhiair pollution in delhi solutiondelhidelhi air pollutiondelhi air pollution latest newsdelhi air pollution levelsDelhi Air QualityDelhi AQIdelhi ncr air pollutiondelhi pollutionDelhi Pollution newsdelhi pollution solutiondelhi pollution todaydelhi pollution voxDelhi-NCR Pollutionnew delhi air pollutionpollutionpollution delhipollution in delhipollution level in delhi
विज्ञापन