नई दिल्ली : दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है. दिल्ली के आश्रम-डीएनडी फ्लाईओवर को सोमवार यानी 6 मार्च से खोल दिया जाएगा. आपको बता दें कि आश्रम फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की वजह से इसको 45 दिन के लिए बंद किया गया था. लेकिन 2 महीने बीतने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. फ्लाईओवर बंद होने की वजह से दिल्ली के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जो भी यात्री दिल्ली से नोएडा जाते है उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
आश्रम फ्लाइओवर को DND फ्लाइओवर से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसके लिए आश्रम फ्लाइओवर को 1 जनवरी से बंद कर दिया गया था. काम को पूरा करने का लक्ष्य 45 दिन का रखा गया था लेकिन 2 महीने से अधिक हो जाने के बावजूद काम पूरा नहीं हो पाया. इसके चलते जो यात्री दिल्ली से नोएडा रोज काम करने जाते थे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लोग रोज करीब 2 से 3 घंटे तक जाम में फंसे रहते थे.
फ्लाइओवर बंद होने के चलते आसपास के इलाके में भी जाम लग जाता था. दिल्ली-मथुरा रोड पर भी इसके चलते काफी जाम लगता था और गाड़ियां रेंगती हुई नजर आती थी. आश्रम फ्लाईओवर का काम अभी अधूरा पड़ा है. हालांकि बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में फ्लाइओवर का काम पूरा हो जाएगा. फ्लाइओवर का काम पूरा होते ही ये जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
साल 2019 में आश्रम- DND एक्सटेंशन फ्लाइओवर के निर्माण परियोजना को दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी मिली थी. इसके बाद एक्सटेंशन का निर्माण कार्य साल 2020 में शुरू हुआ. हालांकि कोराना के वजह से निर्माण कार्य देर में शुरू हुआ. कोराना कम हो जाने का बाद जब निर्माण कार्य शुरू हुआ तो फिर प्रदूषण की वजह से निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई.
आश्रम फ्लाइओवर का काम अब अंतिम दौर में चल रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में खोल दिया जाएगा. फ्लाइओवर खुल जाने के बाद लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी.
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…