नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर डेंगू का कहर जारी है. मॉनसून के मौसम में मच्छर जनित बीमारी के मामलों में बढ़ता नजर आ रहा है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आज यानी सोमवार को एक डेंगू मरीज की मौत हो गई. डेंगू से अब तक दिल्ली में दो मौत हो चुकी हैं. लोक नायक अस्पताल में रविवार को डेंगू से पहली मौत दर्ज की गई थी.
इस संबंध में लोक नायक अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि डेंगू की वजह से पिछले सप्ताह अस्पताल में 54 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर के रहने वाले इस व्यक्ति को 27 अगस्त को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक 8 सितंबर को उसे मृत घोषित कर दिया गया और इसके अगले ही दिन यानी 9 सितंबर को सफदरजंग अस्पताल में डेंगू की वजह से दूसरे मरीज की मौत हो गई.
दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक इस साल दिल्ली में डेंगू के 650 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं बारिश के बाद दिल्ली में डेंगू के मामलों में एक बार फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले साल दिल्ली में डेंगू के 9,266 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 19 मौतें. वहीं पिछले साल जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले नगर निगम ने डेंगू के मामलों में साप्ताहिक रिपोर्ट जारी करना बंद कर दिया था.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर
IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1…
एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला…
नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है.…
मध्य प्रदेश के इंदौर में व्यापारियों ने UPI पेमेंट लेने से इनकार कर दिया है।…
IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर…
Manmohan Singh Funeral: दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके डॉक्टर मनमोहन सिंह का पार्थिव…