Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्लीवासियों को फिलहाल प्रदूषण से राहत नहीं, ग्रेप-3 की पाबंदियों के बीच ही मनेगी दीवाली

दिल्लीवासियों को फिलहाल प्रदूषण से राहत नहीं, ग्रेप-3 की पाबंदियों के बीच ही मनेगी दीवाली

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी है. दीवाली तक कोई सुधार होने की गुजाइंश नहीं है. पूर्वाअनुमान तो ये भी है कि दिवाली के आसपास हालात और भयावह हो सकते है. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मुताबिक एक्यूआई के लेवल में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें जल्द ही ग्रेप-3 […]

Advertisement
Delhi News
  • October 28, 2024 8:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी है. दीवाली तक कोई सुधार होने की गुजाइंश नहीं है. पूर्वाअनुमान तो ये भी है कि दिवाली के आसपास हालात और भयावह हो सकते है. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मुताबिक एक्यूआई के लेवल में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें जल्द ही ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू की जा सकती हैं. वहीं रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 356 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

एक्यूआई भी बहुत खराब

दिल्ली का एक्यूआई 356 यानि बहुत खराब श्रेणी में रविवार को पहुंच गया है. वहीं शनिवार को एक्यूआई 255 था. चौबीस घंटे के अतंर 101 अंकों की बढ़ोतरी हो गई. दिल्ली के अधिकतर इलाकों का एक्यूआई भी बहुत खराब और तीन इलाकों का गंभीर श्रेणी में रहा. दिल्ली के आसमान पर सुबह के समय धुधं की चादर छाई रहती है.दिल्ली की तीन दिनों से हवा की रफ्तार 16 से 18 किमी प्रति घंटे बनी हुई थी. जिसके वजह से प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट आ रही है. वहीं रविवार को हवा की रफ्तार आठ किमी प्रति घंटे तक रह गई. इसी वजह से एक्यूआई फिर बढ़ गया.

पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी

पर्यावरणविदों के मुताबिक है. जिस तरह से पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसलिए हवा की रफ्तार मंद हो रही है. पश्चिमी विक्षोभों के अभाव में बरसात होने की उम्मीद नहीं है. इसके अलावा वाहनों का धुआं व धूल वातावरण में तेजी से प्रदूषण फैला रहा है. वहीं अगले सप्ताह तक प्रदूषण कम होने की कोई संभावना नहीं है.

 

Advertisement