नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में तापमान लगातार बढ़ रहा है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जल्द ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। इससे राजधानी में ठंड फिर से लौट सकती है। इसके अलावा 25 से 28 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, 26 से 28 फरवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश और 27 व 28 फरवरी को उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जहां तक बात पूर्वोत्तर की है तो अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर असम समेत अन्य सभी राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, सोमवार यानी आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। साथ भी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच राजधानी में गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।
इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, जबकि अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है। 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच न्यूनतम तापमान 11 से 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.5 डिग्री कम था। राजधानी में आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत से 44 प्रतिशत के बीच रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार शाम छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 143 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
ये भी पढ़ें: हेलो सर, मैं माइक्रोसॉफ्ट से हूं.., बोलकर अकाउंट से उड़ा दिए लाखों, गिफ्ट कार्ड बेचकर अमेरिकियों को ऐसा लूटा