नई दिल्ली : दिल्ली के पार्कों में पहली बार ट्यूलिप खिलेंगे। अभी तक ऐसे ट्यूलिप सिर्फ एनडीएमसी इलाके में ही देखने को मिलते थे। एनडीएमसी से भारी भरकम रकम खर्च कर खरीदे जा रहे इन 25 हजार पौधों। एमसीडी अब ऐसे पार्कों की पहचान कर रही है, जहां सुरक्षा गार्ड तैनात हो ताकि इन्हें चोरी होने से बचाया जा सके।
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि सर्दी के मौसम में सभी पार्कों में तरह-तरह के फूलदार पौधे लगाए जाते हैं। ज्यादातर पौधे एमसीडी की अलग-अलग नर्सरियों में तैयार किए जाते हैं। इसकी तैयारी सर्दी से कई महीने पहले ही शुरू हो जाती है। इनमें से ज्यादातर फूलदार पौधे ऐसे होते हैं जो बीज से तैयार किए जाते हैं। रोशनारा बाग की हाईटेक नर्सरी में कुछ खास तरह के फूलदार पौधे तैयार किए जाते हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस बार एमसीडी अपने पार्कों में ट्यूलिप लगाने की योजना बना रही है। एमसीडी एनडीएमसी से ट्यूलिप खरीदेगी। एमसीडी ने 25 हजार पौधे रिजर्व कर लिए हैं।
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि एनडीएमसी 5.5 लाख ट्यूलिप खरीद रही है। इनमें से 25 हजार एमसीडी को दिए जाएंगे। एक ट्यूलिप बल्ब की कीमत 39-40 रुपए होगी। इस तरह एमसीडी को इसके लिए करीब 9-10 लाख रुपए खर्च करने होंगे। अधिकारियों ने बताया कि ट्यूलिप को सुरक्षित रखना उद्यान विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी। पिछले साल एनडीएमसी इलाके से ट्यूलिप चोरी के कई मामले सामने आए थे। कई लोग ट्यूलिप चोरी करते हुए पकड़े भी गए थे इसलिए एमसीडी कुछ चुनिंदा पार्कों में ही ट्यूलिप लगाएगी, जहां पार्कों में सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे ताकि ट्यूलिप को चोरी होने से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें :
मणिपुर में हिंसा से हालात बदतर, लड़कियों ने उठाए हथियार
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर SC का सख्त कार्यवाही, मांगे ये सबूत
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…