Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को उनके बिजनेस आइडिया के लिए 50 हजार रुपये तक की सीड मनी मिलेगी. जानें और क्या खास...

Advertisement
Delhi Government
  • December 10, 2024 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को अब बेहद खास सुविधा मिलेगी। अब यहां पढ़ने वाले छात्रों को सीड मनी दी जाएगी। जिससे स्टार्टअप को नई तेजी मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं क्या है दिल्ली सरकार की ये खास योजना और इसके तहत कैसे काम होगा।

 प्रोग्राम की शुरुआत

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज मुख्यमंत्री बिजनेस ब्लास्टर सीनियर प्रोग्राम की शुरुआत की। इस खास कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटी, आईटीआई के छात्र ‘जॉब प्रोवाइडर’ बनेंगे। छात्रों की टीमें अपने बिजनेस आइडिया पेश करेंगी और इनमें से 1,000 टीमों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए सीड मनी भी दी जाएगी। इस पहल के तहत 1,000 में से 100 टीमों का चयन किया जाएगा। जो निवेशकों के सामने अपने आइडिया पेश करेंगी। हर टीम में तीन से पांच छात्र होंगे।

शानदार स्टार्टअप

दरअसल, आम आदमी पार्टी की सरकार बिजनेस ब्लास्टर सीनियर प्रोग्राम के जरिए देश में जॉब क्रिएटर तैयार कर रही है। दिल्ली सीएम ने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर ने हमारे सरकारी स्कूल के छात्रों का डर खत्म कर उनमें आत्मविश्वास भरा है। जिसके कारण आज 11वीं-12वीं के बच्चे नौकरी पाने के सपने के पीछे नहीं भागते बल्कि अपने शानदार स्टार्टअप के दम पर लोगों को नौकरी दे रहे हैं।

सीएम ने कही ये बड़ी बात

सीएम ने कहा कि अब हमारे विश्वविद्यालयों और आईटीआई में भी इसकी शुरुआत होगी। जहां छात्रों को उनके बिजनेस आइडिया के लिए 50 हजार रुपये तक की सीड मनी मिलेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि ये युवा आने वाले सालों में अपने शानदार स्टार्टअप के जरिए लाखों लोगों को नौकरी देकर न सिर्फ बेरोजगारी की समस्या का समाधान करेंगे। इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाकर भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाएंगे।

 

यह भी पढ़ें :-

पुष्पा 2 के विलेन फहाद फासिल बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार, तृप्ति डिमरी संग दिखेगी जोड़ी

Advertisement