लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ आज संभल पहुंचेंगे। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इस बात की जानकारी दी है। वहीं राहुल-प्रियंका के आने की सूचना मिलते ही संभल डीएम ने गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद मंडल के कमिश्नर को पत्र लिखा है। इस बाबत बुलंदशहर और अमरोहा के SP को भी पत्र भेजा गया है।
संभल डीएम ने कहा कि राहुल गांधी के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। उन्हें अपने जिले की सीमा में रोकने की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि इसे लेकर अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने राहुल गांधी से अपील की है कि इस वक्त वो संभल ना आएं।अभी शहर में तनाव है, ऐसे में आना सही नहीं रहेगा।
बता दें कि 24 नवंबर, रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को जलाकर ख़ाक कर दिया। हिंसक भीड़ पुलिस पर भारी मात्रा में पथराव कर रही थी। छतों से पुलिस पर पत्थर फेंके जा रहे थे। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं। हिंसा के बाद से लोग अपने घरों में ताला लगाकर गायब है।
खालिदा के सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने फोन पर बताया कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा…
उत्तर भारत में ठंड कहर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी की…
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता…
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…